राजनांदगांव
.jpg)
शहरी बाशिंदों को दूर रखा नए टैक्स से, बजट में पहली बार उद्योगों के लिए 2 करोड़ की राशि
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 31 मार्च। महापौर हेमा देशमुख ने अपने कार्यकाल के चौथे बजट में राजनांदगांव शहर की जनता पर नए टैक्स का भार नहीं डाला। शुक्रवार को विपक्ष के भारी शोर-शराबे के बीच उन्होंने बजट प्रस्तुत किया। नगर निगम के इतिहास में पहली बार उद्योगों के लिए दो करोड़ रुपए की राशि का प्रावधान रखा। साथ ही महापौर ने 22 लाख 45 हजार के घाटे का बजट सदन में पेश किया। इससे पहले महापौर के बजट प्रस्तुत करने के दौरान प्रतिवेदन पठन के बीच विपक्षी पार्षदों ने बूढ़ासागर भ्रष्टाचार को लेकर हंगामा किया।
इधर महापौर हेमा देशमुख ने पार्षद दल के साथ सदन में शामिल हुई। नगर पालिक निगम राजनांदगांव के पार्षद दल प्रवक्ता एवं सदस्य अपील समिति ऋषि शास्त्री ने सदन के मध्य सभापति को मुख्यमंत्री के नाम न्याय का प्रतिरात्मक चिन्ह भेंट किया और बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में हर वर्ग का उत्थान हो रहा है। सबके साथ न्याय हो रहा है, प्रदेश सरकार भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर वर्ग के प्रति न्याय संगत तरीके से कार्य कर रही है। जिसका परिणाम यह है कि देशभर में ही नहीं विदेशों में भी छत्तीसगढ़ की योजना और परंपरा का बखान हो रहा है, और उनके ही मार्गदर्शन में उनका हर एक कार्यकर्ता चल रहा है।
इसी भूमिका में भी संस्कारधानी का नगर निगम मुख्यमंत्री के उद्देश्य को भूमिका प्रदान कर रहा है और दूसरी ओर देशभर में महंगाई की आग फैल चुकी है। सांप्रदायिक दंगे हो रहे हैं। विशेष वर्ग को तबस्सुम दिया जा रहा है, अब देशभर के हालात यह हो गया है कि लोकतंत्र बचाने और अधिकार से डरो मत के नारे मजबूत हो रहे हैं।
नहीं दिख रहा काम
सत्ता पक्ष के वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने निगम प्रशासन पर शीतला मंदिर स्थित विसर्जन कुंड के निर्माण पर सवाल उठाते कहा कि जोत विसर्जन कुंड के लिए उनके द्वारा 4 लाख पार्षद निधि से दी गई थी, लेकिन पिछला कार्यकाल में काम नहीं दिख रहा है और पैसा निकल गया। यह जांच का विषय है। इसके लिए उन्होंने सदन में जांच के लिए निवेदन किया है। नगर निगम का बजट पेश हुआ है। बजट बहुत अच्छा है।
लोगों को मिलेगा रोजगार
महापौर हेमा देशमुख ने कहा कि पहली बार नगरीय निकाय के बजट में उद्योग लगाने की बात सामने आई। बजट में रोड नाली बनाने का आया है।
यह पहली बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय निकाय को सुदृढ़ बनाने के लिए यूपा का आयोजन रखा जा रहा है। इसके लिए 2 करोड़ का प्रावधान रखा जा रहा है। उद्योग लगाने से युवाओं को रोजगार मिलेगा।
नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल
इधर नेता प्रतिपक्ष किशुन यदु ने कहा कि महापौर बजट में रोजगार की बात कर रही है। उन्होंने सवाल उठाते कहा कि कितने लोगों को रोजगार देंगे?