राजनांदगांव

राजनांदगांव, 31 मार्च। परिक्षेत्रीय साहू संघ गैंदाटोला व ग्रामीण साहू समाज मातेखेड़ा के तत्वावधान में एक अप्रैल को कर्मा जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत शोभायात्रा 10 बजे, अतिथि सम्मान 11 बजे, प्रसाद वितरण 2 बजे ग्राम मातेखेड़ा गैंदाटोला में होगा।
जिला साहू संघ उपाध्यक्ष मदन लाल साहू ने बताया कि गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का दोपहर 12 बजे हेलीकाप्टर से आगमन होगा। जिनका भव्य स्वागत साहू समाज के पदाधिकारियों व सामाजिक बंधुओं द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गृहमंत्री श्री साहू व अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ रायपुर के अध्यक्ष टहल सिंह साहू करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में छन्नी साहू , दलेश्वर साहू, चंद्रशेखर साहू, चित्ररेखा साहू, रंजना साहू, रामशिला साहू, भागवत साहू, वीरेंद्र साहू, गीता घासी साहू, भोलाराम साहू, खेदूराम साहू, नीलमणि साहू, दयाराम साहू, चतुर्भुज साहू, डॉ. नीरेंद्र साहू, मदन लाल साहू, मिलाप दास साहू आदि शामिल होंगे।