रायपुर
जमीन खुद ही धंसककर नाली पाट रही...
31-Mar-2023 4:14 PM

तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
बूढ़ापारा के रास्ते मारवाड़ी श्मशानघाट जाने वाली सडक़ पर पाइप सुधारने निगम ने पता नहीं कितने दिन और महीने से यह गड्ढा खोदकर छोड़ दिया है। इस इलाके में रहने वाले हजारों लोग काफी मशक्कतों से आवाजाही करते हैं। अब तो यह मिट्टी स्वयमेव धंसककर नाली को बंद करने लगी है..!