रायपुर

महात्मा गांधी राष्ट्रपिता तो राहुल राष्ट्रपुत्र
31-Mar-2023 4:18 PM
महात्मा गांधी राष्ट्रपिता तो राहुल राष्ट्रपुत्र

वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च।
कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा ने आज राजीव भवन में कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रपिता थे तो राहुल गांधी राष्ट्रपुत्र हैं। अंग्रेजी राज में जैसा था, वैसा ही आज दिख रहा है। मोदी सरकार तानाशाही रवैय्या अपना रही है। शर्मा राहुल गांधी की संसद की सदस्य वापस लिए जाने के विरोध में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।

राहुल गांधी की संसद सदस्यता वापस लिए जाने के विरोध में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदेशभर में प्रेस वार्ता कर रहे हैं। इस कड़ी में रायपुर में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ कांग्रेस नेता और विधायक सत्य नारायण शर्मा ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने अंग्रेजों की नींव हिला दी थी। राहुल गांधी ने मोदी सरकार की नींव हिला दी है। मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी। अंग्रेजों के समय आंदोलन हुए थे। आजादी के बाद भी आंदोलन हुए। आज फिर आंदोलन हो रहे हैं। जीत हुई और होगी। लोकतंत्र को कुचलने वाली सरकार को जनता सबक सिखाएगी।

यह राष्ट्रपिता का अपमान है-सोनी
श्री शर्मा के इस बयान पर भाजपा ने तीखा पलटवार किया है। सांसद सुनील सोनी ने हास्यास्पद और अपमानजनक बताया। उन्होंने कहा ये बयान राष्ट्रपिता का अपमान है। दरअसल, कांग्रेसी अपने भविष्य को लेकर चिंतित हैं। क्योंकि कांग्रेस का भविष्य ही खतरे में है। हर कांग्रेसी राहुल से मुक्ति चाहता है। इसलिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं। सुनील सोनी ने कहा कि इस मामले में तो श्री शर्मा के खिलाफ एफआईआर होनी चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news