रायपुर
आईएएस अलरमेलमंगई और श्रुति लंबी छुट्टी पर
31-Mar-2023 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 मार्च। राज्य सरकार का अंतिम बजट तैयार और मंजूर होने के बाद वित्त सचिव डी.अलरमेलमंगई दो माह की लंबी छुट्टी पर चली गई हैं। बताया गया है कि वह स्वास्थ्यगत कारणों से 30 जून तक छुट्टी पर रहेंगी। उन्हें बजट पेश करने के दौरान मौजूद रहीं वहीं विनियोग पर चर्चा में नहीं थीं। इसी तरह से यूपी में प्रतिनियुक्ति से लौटी 2006 बैच की आईएएस श्रुति सिंह भी दोमाह के अवकाश पर चली गईं हैं। दूसरी ओर लंबी छुट्टी पर चल रहीं 2001 बैच की अफसर शहला निगार और 05 बैच की शंगीता. आर भी जून में ज्वाइन करेंगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे