सरगुजा

अडानी के मामले को उठाने के कारण राहुल को प्रताडि़त कर रही है मोदी सरकार- सिंहदेव
31-Mar-2023 6:40 PM
अडानी के मामले को उठाने के कारण राहुल को प्रताडि़त कर रही है मोदी सरकार- सिंहदेव

कहा- लोकतांत्रिक देश में भ्रष्टाचार के लिए आवाज उठाना गुनाह हो गया है, ध्यान भटकाने भाजपा लगा रही अनर्गल आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मार्च।
राहुल गांधी की संसद सदस्यता रद्द करने के मामले में शुक्रवार को अंबिकापुर नगर के राजीव भवन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि राहुल गांधी को पदयात्रा के दौरान आम लोगों का जो व्यापक समर्थन मिला, उससे भाजपा डर गई है। पदयात्रा के बाद जब राहुल गांधी ने संसद में अडानी के मामले को उठाया तो केंद्र की भाजपा सरकार और बौखला गई, और इसी बौखलाहट को लेकर सरकार राहुल गांधी को प्रताडि़त कर रही है। यही नहीं भाजपा इन सब मुद्दों से ध्यान भटकाने राहुल गांधी पर ओबीसी विरोधी होने का अनर्गल आरोप लगा रही है।


श्री सिंहदेव ने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में आज आम आदमी की आवाज उठाना, भ्रष्टाचार आवाज उठाना गुनाह हो गया है। देश की प्रमुख विपक्षी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष व 4 बार के सांसद राहुल गांधी जब संसद के अंदर बात करते है तो उनको बोलने नहीं दिया जाता, उनका माइक बंद कर दिया जाता है। जब इन सबसे भी राहुल गांधी व कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की आवाज को नहीं दबा पाते तो एक और षड्यंत्र रचा जाता है।

राहुल गांधी के ऊपर यह सारी कार्यवाही क्यों की गई ? इसका एक मात्र कारण है राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री की दुखती रग पर हाथ रख दिया। उन्होंने मोदी के निकट सहयोगी अडानी के घोटालेबाजी और अडानी-मोदी के गठबंधन पर आवाज उठाया, इसलिए उन्हें प्रताडऩा मिली। उन्होंने दो सवाल पूछे थे-क्या अडानी की शेल कंपनियों में 20 हजार करोड़ या 3 बिलियन डॉलर हैं ? अडानी इस पैसे को खुद कमा नहीं सकता क्योंकि वो इंफ्रास्ट्रक्चर बिजनेस में है। यह पैसा कहां से आया ? किसका काला धन है ? ये किसकी शेल कंपनियां है ? ये कंपनियां डिफेंस फील्ड में काम कर रही हैं। कोई क्यों नहीं जानता? यह किसका पैसा है ? इसमें एक चीनी नागरिक शामिल है। कोई यह सवाल क्यों नहीं पूछ रहा है कि यह चीनी नागरिक कौन है ?

प्रधानमंत्री मोदी जी का अडानी से क्या रिश्ता है ? उन्होंने अडानी के विमान में आराम करते हुए पीएम मोदी की तस्वीर दिखाई। उन्होंने रक्षा उद्योग के बारे में, हवाई अड्डों के बारे में, श्रीलंका में दिए गए बयानों के बारे में, बांग्लादेश में दिए गए बयानों के बारे में, ऑस्ट्रेलिया में स्टेट बैंक (भारत के) के चेयरमैन के साथ बैठे नरेंद्र मोदी और श्री अडानी की तस्वीरें, जिन्होंने कथित तौर पर 1 बिलियन का ऋण स्वीकृत किया था,के बारे में दस्तावेज दिए। मोदी सरकार ने सवाल का जवाब तो नहीं दिया, उल्टे राज्यसभा में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के भाषण से अडानी घोटाले के महत्वपूर्ण अंश और राहुल गांधी के भाषण को लगभग पूरी तरह से संसद के रिकॉर्ड से हटा दिया।

संसद के बजट सत्र के चल रहे दूसरे भाग में भारत के इतिहास में पहली बार एक सत्तारूढ़ पार्टी - भाजपा संसद को बाधित कर रही थी और इसे काम नहीं करने दे रही है। यह अडानी को बचाने के लिए एक ध्यान भटकाने की साजिश है, जबकि संयुक्त विपक्ष इस पर जेपीसी चाहता है।

राहुल गांधी पर भाजपा मंत्रियों द्वारा हमला किया गया। लोकसभा अध्यक्ष को राहुल जी ने दो लिखित अनुरोध किये कि उनको संसद में जवाब देने दें। इसके बाद तीसरी बार अध्यक्ष जी से मीटिंग भी की, पर तीन अनुरोध के बावजूद अध्यक्ष जी ने संसद में उन्हें बोलने का अवसर देने से इंकार कर दिया, इससे साफ पता चलता है कि पीएम मोदी नहीं चाहते कि अडानी के साथ उनके रिश्ते का पर्दाफाश हो।

श्री सिंहदेव ने आगे कहा कि राहुल गांधी द्वारा दिया गया बयान यह पूछ रहा था कि कुछ चोरों का एक ही उपनाम क्यों है? उन्होंने ऐसा नहीं कहा कि सारे मोदी चोर हैं। उन्होंने किसी समुदाय को निशाना नहीं बनाया। दूसरा, न तो नीरव मोदी और न ही ललित मोदी ओबीसी है और उनकी जाति जो भी हो, क्या उन्होंने धोखाधड़ी नहीं की? भाजपा धोखेबाजों और भगोड़ों को क्यों बचा रही है? तीसरा, कांग्रेस पार्टी में 2 ओबीसी मुख्यमंत्री है। इससे साबित होता है कि कांग्रेस उनके योगदान को महत्व देती है।

सिंहदेव ने कहा कि आपराधिक मानहानि के लिए सुप्रीम कोर्ट तक से अधिकतम दो साल की सजा आज तक किसी को नहीं मिली है। दूसरी ओर, भाजपा नेताओं के मामले अत्यधिक उदारता से निपटाए जाते हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान पादप बोर्ड के उपाध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त बालकृष्ण पाठक,जिला कांग्रेस कमेटी सरगुजा के जिला अध्यक्ष राकेश गुप्ता,प्रदेश मंत्री द्वितेंद्र मिश्रा,जिला पंचायत अध्यक्ष मधु सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सैयद अख्तर सहित अन्य मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news