रायपुर
फांसी पर दो लटके, मौत
31-Mar-2023 6:57 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च। राजधानी में शुक्रवार को फांसी लगाकर आत्महत्या करने के दो मामले सामने आए हैं। इनमें से एक छात्रावास में और एक किराए के मकान में।
कोतवाली पुलिस के अनुसार छात्रावास में रह रही छात्रा का शव फंदे से लटके मिला। कमरा बंद कर छात्रा ने आत्महत्या की। इसका कारण अज्ञात है। पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। दूसरी तरफ, गुढिय़ारी इलाके में चार दिन पुरानी लाश को बरामद कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जंघेल जिम के पास एक बाड़े (चाल) में किराए से रह रहे युवक ने आत्महत्या कर ली। आज सुबह उसके कमरे से बदबू आने पर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। लाश चार दिन पुरानी बताई जा रही है। चाल का मालिक भी नवरात्रि पूजा के लिए कहीं बाहर गया हुआ था। गुढिय़ारी पुलिस जांच कर रही है।