रायपुर
चार दिनों में 4 नाबालिग लड़कियों का अपहरण
31-Mar-2023 6:58 PM

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 31 मार्च। बीचे चार दिनों में राजधानी के अलग-अलग मोहल्लों से 4 नाबालिग लड़कियों को बहला फुसलाकर अपहरण की घटनाएं हुई है। पुलिस ने धारा 363 के तहत गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है।
पहली गुमशुदगी खमतराई इलाके में हुई। यहां से 16 साल 11 महीने की लडक़ी को बहला फुसलाकर ले गया। इस पर बालिका की मां ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसी तरह से आदर्शनगर पंडरी मोवा निवासी 17 साल की लडक़ी का भी अपहरण कर लिया गया।
उधर खमतराई पुलिस ने रावांभाठा इलाके से दो दिनों 28-29 मार्च को क्रमश: 14 वर्ष, 17 वर्ष की दो लड़कियों का अपहरण हो गया। पुलिस ने इन लड़कियों की मां, पिता की रिपोर्ट पर गुम इंसान की रिपोर्ट दर्ज किया है। चार दिनों बाद भी इन लड़कियों की पतासाजी या वापसी को लेकर कोई जानकारी नहीं है।