गरियाबंद

रामायण त्याग समर्पण, विश्वास का प्रतीक-परदेसी राम
31-Mar-2023 7:23 PM
रामायण त्याग समर्पण, विश्वास का प्रतीक-परदेसी राम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा राजिम, 31 मार्च। अभनपुर विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कन्हेरा में त्रि दिवसीय मानस ज्ञान यज्ञ पंडवानी फाग गीत एवं रामधुनी कार्यक्रम का आयोजन नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति एवं समस्त ग्रामवासी के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर अंतिम दिवस अतिथि के रूप में उपस्थित भारतीय जनता पार्टी रायपुर जिला ग्रामीण जिला मंत्री परदेशीराम साहू ने कहा रामचरितमानस का संपूर्ण अध्याय त्याग समर्पण और विश्वास का प्रतीक है। यहां रामायण के सभी पात्रों से ऐसा लगता है त्याग करने में कोई पीछे नहीं रहा सभी भाइयों का एक दूसरे के प्रति त्याग और प्रेम आज्ञा अभिनव व अलौकिक है।

उन्होंने आगे कहा परिवारिक व सामाजिक समस्याओं का संपूर्ण समाधान रामचरितमानस में निहित है। उन्होंने आयोजक समिति के सफल आयोजन वह उन्हें आमंत्रित करने के लिए धन्यवाद दिया और कहां भगवान श्री राम सबका जीवन को सुख समृद्धि रखें एवं उनके बताते हुए आदर्शों पर चलने का बात कही।

कार्यक्रम में जिला साहू संघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ.मनीषा साहू, जिला साहू संघ के उपाध्यक्ष भेख राम साहू, चुनुराम साहू, गुलाब साहू, सावत तारा, किशोर निषाद, रूपेश साहू, कार्यक्रम उद् घोषक निरंजन साहू, सरपंच धनेश्वरी निषाद, उपसरपंच पवन साहू, खिलावन निषाद, डायमंड निषाद, सत्यम साहू, फागु निषाद, रविनिषाद, दुष्यंत निषाद, राहुल साहू, भुनेश्वर साहू, परमानंद साहू, नंदकिशोर निषाद, तुलसी राम साहू, मालिक निषाद, गणेश निषाद, डागेश्वरी साहू, भगवन्तीन निषाद एवं गणमान्य नागरिक, ग्रामवासी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news