कवर्धा

जंगल में लगे फेंसिंग तार चोरी, एमपी के 3 बंदी
31-Mar-2023 7:33 PM
जंगल में लगे फेंसिंग तार चोरी, एमपी के  3 बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कवर्धा, 31 मार्च। चिल्फी पुलिस ने वन सुरक्षा के लिए लगाये गये फेंसिंग तार चुराने वाले एमपी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार 30 मार्च को वन परिसर बोक्करखार परिक्षत्र तरेगाव में बीट गार्ड दीपक निषाद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 29 मार्च को अपने बीट के वन कक्ष क्रमांक पीएफ/381 परिसर बोक्करखार में अपने सुरक्षा श्रमिक सुकलाल धुर्वे, संतोष मेरावी, सजनू मेरावी एवं दिनेश के साथ पेट्रोलिंग कर रहा था। रात करीब 9.45 बजे कक्ष क्रमांक पीएफ/381 में तार काटने की आवाज सुनाई देने पर जाकर देखे तो तीन व्यक्ति कक्ष क्रमांक पीएफ/381 में वन सुरक्षा हेतु लगे कटीले फेंसिंग तार को काट कर चोरी कर रहे थे, वे हम लोगों को आता देख कर काटे हुए तार को लेकर वहां से भाग गए।

सूचना पर वन विभाग टीम के सहयोग से चिल्फी पुलिस ने आरोपियों की पतासाजी कर आरोपियों के कब्जे से वन सुरक्षा के लिए लगाये गये फेंसिंग तार को आरोपी सनार मसराम (25 वर्ष) चैन सिंह (45 वर्ष) धीर सिंह मेरावी (25 वर्ष) सभी निवासी ग्राम भिमेरी याना मोतीनाला जिला मण्डला म.प्र. से बरामद कर तार को जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिन्हें न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news