सरगुजा

महिला-बच्चों से संबंधित अपराधों का 60 दिवस के भीतर निराकरण नहीं करने पर होगी कार्रवाई
31-Mar-2023 9:30 PM
महिला-बच्चों से संबंधित अपराधों का 60 दिवस के भीतर निराकरण नहीं करने पर होगी कार्रवाई

आईजी ने सरगुजा जिला के अपराध समीक्षा की ली बैठक, दिए दिशा निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 31 मार्च।
पुलिस मुख्यालय रायपुर द्वारा जारी निर्देश के परिपालन में पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग द्वारा रेंज के जिलों के पुलिस अधीक्षकों एवं राजपत्रित अधिकारियों की वर्चुअल मीटिंग की कड़ी लगातर जारी रही। मीटिंग के दौरान पुलिस महानिरीक्षक राम गोपाल गर्ग द्वारा जिलों की अपराध एवं कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए विभिन्न बिन्दुओं पर त्वरित कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये। 

उन्होंने समीक्षा करते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु सीआरपीसी के प्रावधानों तथा न्यायालयों के दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु कहा। साथ ही सभी राजपत्रित अधिकारियों को थानों के मालखाना निरीक्षण कर जप्ति माल का विधिवत निराकरण करने हेतु निर्देशित किए।

मीटिंग के दौरान आईजी द्वारा सभी पुलिस अधीक्षको एवं राजपत्रित अधिकारियों निर्देश दिए कि लंबित अपराधों को समयावधि निर्धारित कर विधिवत निराकरण करें।

जिलों में लंबित सभी पुराने गंभीर प्रकरणों विशेषकर- हत्या, हत्या का प्रयास, बलात्कार, अपहरण एवं महिला व बच्चों संबंधी अपराध के प्रकरणों के निराकरण की ओर विशेष ध्यान देते हुए निकाल करना सुनिश्चित करें।

इसी कड़ी में पुलिस महानिरीक्षक द्वारा आज जिला सरगुजा के लंबित अपराधों की विस्तृत चर्चा करते हुए बोले कि जिलों के थाना/चौकी में महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराधों में सतत विवेचना कराते हुए 60 दिवस के भीतर निराकरण कराने एवं अपराधों का 60 दिवस के समयावधि के भीतर निराकरण नहीं होने पर संबंधित विवेचक की जिम्मेदारी तय करते हुए नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए। इसी प्रकार लंबित मर्ग जांच के प्रकरणों की समीक्षा विशेष रूचि लेकर प्रकरणों के त्वरित निराकरण करने हेतु कहा गया।

रेंज आईजी द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं राजपत्रित अधिकारियों को उपरोक्त सामान्य निर्देश देने के उपरांत पुलिस महानिरीक्षक द्वारा रेंज के अन्य जिलों के वर्चुअल मीटिंग के होने के उपरांत आज जिला सरगुजा के लंबित अपराधों की समीक्षा बैठक कार्यालय के मीटिंग कक्ष में प्रारंभ की। सर्वप्रथम शहर की व्यस्थम मार्गो की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने व आये दिन घटित हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। जिला सरगुजा के वर्ष 2022 तथा उसके पूर्व के लंबित कुल 321प्रकरण है जिसमे थाना कोतवाली अंबिकापुर के कुल 147 पेंडिंग मामलो की विधिवत समीक्षा करते हुए उन्होंने ने कहा की सभी लंबित प्रकरण निराकृत करने हेतु निर्देश दिए। साथ ही उनके द्वारा कहा गया की आप सब अपने जिला इकाई/अनुभाग में पेंडिंग मामले है उसे यथाशीघ्र निकाल करना सुनिश्चित करें।

आईजी द्वारा समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक एवं राजपत्रित अधिकारियो को निर्देश दिए कि आप जिले के पुराने 420 एवं हत्या के प्रकरणों तथा जमीन संबंधी मामलों में की गई धोखाधड़ी के आरोपियों के शीघ्रता से गिरफ्तारी कर प्रकरणो की विवेचना पूर्ण कर न्यायालय पेश करने पर भी ज़ोर देवे तथा चिन्हित प्रकरणों को समयावधि में निराकरण हेतु निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक सरगुजा  श्रीमती भावना गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, उप पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) एम.आर.कश्यप एवं कार्यालय के रीडर उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news