राजनांदगांव

शहर में 5 और डोंगरगढ़ में एक नए मरीज मिले
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। वैश्विक महामारी कोरोना फिर से लोगों को जकडऩे लगा है। पिछले 8-9 माह बाद फिर से राजनांदगांव जिले में कोरोना पीडि़त मरीज मिलने लगे हैं। पिछले दो दिनों में जिले में आधा दर्जन कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। जिसमें राजनांदगांव शहर से 5 और डोंगरगढ़ में एक नया मरीज मिला है। दो दिन में छह कोरोना मरीज मिलने के बाद जांच के लिए सेंटर खोल दिए गए हैं। शहर में छह स्थानों पर जांच सेंटर की व्यवस्था कराई गई है, जहां नियमित रूप से कोरोना की जांच की जाएगी। जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना जांच के लिए सेंटर बना दिए गए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश के कुछ जिलों में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला तेजी से चल रहा है। नांदगांव जिले में भी एक दिन पहले पेंड्री स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शुक्रवार को नादगांव शहर के अंतर्गत आने वाले वर्धमान नगर तथा ममता नगर में दो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनकी ट्रेव्ल्स हिस्ट्री खंगाली जा रही है। तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद नांदगांव जिले के सभी विकासखंडों में भी स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट कर दिया गया है। डोंगरगढ़ में भी एक कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गई है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को अब पूरी तरह से सतर्क कर दिया गया है। जांच के लिए सेंटर भी खोल दिए गए हैं, जहां प्रतिदिन सुबह 10 से शाम 4 बजे तक जांच किया जाएगा।
जिले में कोरोना संक्रमण के प्रकरण सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग भी सतर्क हो गया है। प्रशासन के निर्देश बाद शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल पेंड्री, जिला चिकित्सालय बसंतपुर, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लखोली तथा शंकरपुर एवं ट्र्रुनॉट लैब पुराना जिला चिकित्सालय के साथ ही जिले के सभी सामुदायिक तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में जांच की व्यवस्था की गई है।