राजनांदगांव

एकतरफा प्रेम का मामला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अप्रैल। एकतरफा प्रेम-प्रसंग के चलते आरोपी ने एक युवती के गले पर हंसिया से जानलेवा वार कर दिया। चंडी मंदिर बम्हनी में तैनात महिला पुलिस बल ने आरोपी को पकड़ लिया। लालबाग पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्रवाई करते आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई की।
मिली जानकारी के अनुसार 30 मार्च को ग्राम बम्हनी चंडी मंदिर में एकतरफा प्रेम-प्रसंग के चलते सुकुलदैहान निवासी धनसिंग कोटले 23 वर्ष ने नाबालिग लडक़ी के गले में हंसिया से जानलेवा वार कर दिया। आरोपी को चंडी मंदिर में तैनात महिला पुलिस बल ने पकड़ लिया। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व पर थाना स्तर पर टीम गठित कर त्वरित कार्रवाई करते घटनास्थल पहुंचकर प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मामला कायम कर विवेचना में लिया गया। आरोपी धनसिंग को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया। जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी को गिरफ्तार कर 31 मार्च को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया है।