दुर्ग

जनता में स्वच्छता की अलख जगाने निगम का मशाल जुलूस
01-Apr-2023 4:58 PM
जनता में स्वच्छता की अलख जगाने निगम का मशाल जुलूस

अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस पर महिलाओं ने निकाली स्वच्छता मशाल यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 1 अप्रैल।
नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत आज नगर निगम ने स्वच्छता मशाल मार्च निकाला। जिसमें सफाई मित्रों सहित शहर के सामाजिक संगठनों से जुड़े लोगों ने भाग लिया। खास बात यह है कि रुक-रुक कर हो रही बारिश के बावजूद नगर निगम के आयुक्त लोकेश चन्द्राकर की अगुवाई में यह मशाल मार्च आयोजित किया गया। 

निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 18 मानस भवन से शुरू होकर शक्ति नगर से होते हुए कादंबरी नगर से जवाहर नगर होकर मशाल मार्च का समापन वापस मानस भवन पर हुआ। इसके अंतर्गत स्वच्छता दीदीयों एवं सफाई कर्मचारियों के लिए मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजनान्तर्गत स्वास्थ्य कैंप भी आयोजित किया गया। वार्ड के पार्षद निर्मला साहू, प्रेमलता साहू, नागरिकगण व ब्रांड एम्बेसडर नामिता शर्मा, विश्वनाथ पाणिग्रही सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और स्वच्छता की शपथ भी ली गई।

विधायक अरुण वोरा ने कहा कि सकारात्मक पहल- नगर निगम ने स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने के लिए मशाल मार्च का आयोजन किया है। यह एक अच्छा प्रयास है। दुर्ग नगर निगम स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लगातार नए-नए कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, इसके लिए पूरे नगर निगम प्रशासन को बधाई!

महापौर धीरज बाकलीवाल ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि नगर निगम लगातार शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने के लिए कोई भी प्रयास नहीं छोड़ रहा है। अगर जनता नगर निगम का शतप्रतिशत सहयोग करें तो यह अभियान बहुत जल्द परवान चढ़ जाएगा। इस सफल आयोजन के लिए नगर आयुक्त और उनकी टीम को साधुवाद!

आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान नगर निगम द्वारा लगातार स्वच्छता के प्रति जागरूकता अभियान चलाए जा रहे है। आज स्वच्छता मशाल मार्च का भव्य आयोजन किया गया। सफाई मित्रों तथा एनजीओ की महिलाएं भी शामिल है, जो कि घर से लेकर बाजार तथा शहर के हर क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जन-जन को जागरूक करने का कार्य कर रही है।

स्वास्थ्य प्रभारी हमीद खोखर ने कहा, शहर को कचरा मुक्त बनाने पर जोर दिया जा रहा है। इस कड़ी में अंतरराष्ट्रीय जीरो वेस्ट दिवस के अवसर पर स्वच्छता मशाल मार्च का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली ने बताया कि शहर में जागरूकता अभियान चलाते हुए शहर को कचरा मुक्त बनाए रखने के लिए शहर वासियों से अपील की गई है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में बड़ी की संख्या में गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news