दुर्ग

दुर्ग, 1 अप्रैल। मंदिर में देवी के दर्शन करने एक्टिवा को बाहर खड़ी कर जाना महिला आरक्षक को भारी पड़ गया। मौके का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने स्कूटी की डिक्की को तोडक़र पीडि़ता का मोबाइल, नगदी रकम एवं अन्य कागजात की चोरी कर ली।
पीडि़ता की शिकायत पर पदमनाभपुर चौकी पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है। पुलिस के मुताबिक न्यू पुलिस लाइन दुर्ग निवासी हेमलता पाटकर रक्षित केंद्र दुर्ग में महिला आरक्षक के पद पर कार्यरत है।
29 मार्च की रात लगभग 10 बजे वह अपने पति घनश्याम पाटकर के साथ अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 07 बीबी 5937 में सवार होकर शीतला मंदिर देवी दर्शन करने गई हुई थी। शीतला मंदिर के बाहर रोड के किनारे अपनी एक्टिवा को खड़ी कर दी थी। पीडि़ता के गाड़ी की डिक्की में उसका पर्स जिसमें मोबाइल व नगदी रकम रखा हुआ था, उस पर्स को रखकर पीडि़ता देवी दर्शन करने मंदिर के अंदर चली गई। दर्शन करने के पश्चात 10.30 बजे वापस आकर देखी तो एक्टिवा की डिक्की खुली हुई थी जिसमें रखा पर्स चोरी हो गया था।
पर्स में मोबाइल, 5000 रुपए नगद, पुलिस का आई कार्ड, रेलवे का आई कार्ड, एटीएम कार्ड आदि रखा हुआ था। शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।