कोरिया

जंगल से भटक कर बारहसिंगा गांव पहुंचा, कुत्तों के हमले से घायल
02-Apr-2023 2:17 PM
जंगल से भटक कर बारहसिंगा गांव पहुंचा, कुत्तों के हमले से घायल

ग्रामीणों ने बचाया, इलाज के बाद सुरक्षित छोड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 2 अप्रैल ।
आज सुबह जंगल से भटक कर बारहसिंगा गांव पहुंचा। कुत्तों के झुंड ने बारहसिंगा को घायल भी कर दिया। ग्रामीणों ने बचाया और वन विभाग को सूचना दी।  इलाज के बाद वन विभाग की टीम ने सुरक्षित छोड़ा।
रविवार सुबह कोरिया जिले के जनपद मुख्यालय सोनहत में जंगल से भटकर हिरण प्रजाति का बारहसिंगा पहुंच गया। जिस पर कुत्तों की नजर पड़ी तो कुत्तों के झुंड ने बारहसिंगा को दौड़ाना शुरू कर दिया और लोग बारहसिंगा को बचाने की कोशिश में लगे रहे। इसी बीच कुत्तों ने उसेे घायल भी कर दिया था।

इस घटना की वन विभाग को सूचना दी गई और लोगों की मदद से कुत्तों के हमलों से बारहसिंगा को छुड़ाया गया। इसके बाद ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और घायल हिरन का उपचार कराया गया। जिसके बाद वन विभाग की टीम ने बारहसिंगा को जंगल क्षेत्र में ले जाकर सुरक्षित छोड़ दिया ।

उल्लेखनीय है कि जनपद मुख्यालय सोनहत जंगल सीमा से लगा हुआ कस्बा है। सोनहत गांव के सरहद से जंगल की सीमा शुरू हो जाती है और कुछ ही किमी की दूरी से गुरू घासीदास नेशनल पार्क की सीमा शुरू हो जाती है तो विशाल क्षेत्रफल में विस्तारित है।
सोनहत जनपद मुख्यालय जंगल सीमा से लगा हुआ गांव होने के कारण आये दिन जंगली जानवर जंगलों से भटक कर सोनहत में पहुंच जाते हैं। जानकारी के अनुसार गुरू घासीदास नेशनल पार्क में बड़ी संख्या में हिरण मौजूद हैं, जो कई बार जंगल क्षेत्रों से भटककर गांव की सीमा में प्रवेश कर जाते हैं।

 इसके पूर्व भी सोनहत जनपद क्षेत्र में कई बार हिरन जंगल से भटककर गांव में पहुंचने की घटना हो चुकी है। गांव क्षेत्र में हिरन के पहुंचने पर लोगों के द्वारा शिकार कर ली जाती है तथा कुत्तों के कारण भी खतरा बना रहता है। हालांकि इस तरह की स्थिति कई महीनों में एक आध बार ही होता है।

 


 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news