कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 3 अपै्रल। रविवार को स्थानीय विश्रामगृह में छग राजस्व निरीक्षक संघ जिला कोरिया अविभाजित की बैठक रखी गई, जिसमें कोरिया और नवगठित जिला एमसीबी के समस्त राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे।
बैठक में सर्वसम्मति से नवीन जिला एमसीबी के राजस्व निरीक्षक राम सिंह को छग राजस्व संघ जिला शाखा एमसीबी का अध्यक्ष मनोनीत किया गया साथ ही राम सिंह को यह जिम्मेदारी दी गयी कि वह शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन कर प्रांत को अवगत कराये।
बैठक में जिले के समस्त राजस्व निरीक्षकों के समस्याओं एवं उनके निराकरण पर विचार विमर्श किया गया तथा अग्रिम कार्य योजना तैयार की गयी। उपस्थित राजस्व निरीक्षकों द्वारा नव नियुक्त जिला अध्यक्ष का पुष्प माला से स्वागत किया गया।
नव नियुक्त अध्यक्ष ने इस अवसर पर कहा कि संघ के हित में कार्य करने एवं संघ द्वारा सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण निष्ठा के साथ करने की बात कही। बैठक में छग राजस्व निरीक्षक संघ जिला केारिया के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह,प्रकाश नारायण दुबे, फरीद खान, केश्वर राम, शिव कुमार सिंह, सज्जन सिंह, राम सिंह, राधाचरण व्यास, अजय शर्मा, सलोमी टोप्पों आदि उपस्थित रहे।