कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, (कोरिया), 3 अपै्रल। कोरिया जिले के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह दूरस्थ क्षेत्र गोईनी पहुंचें, रास्ते भर उन्होंने विभिन्न ग्राम पंचायतों के गौठान, आंगनबाड़ी केन्द्रों के साथ शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति का जायजा लिया, इसके साथ ही कई विभागों के प्रमुख को क्षेत्र की व्यवस्था की समय सीमा में दुरूस्त करने के कड़े निर्देश दिए।
कलेक्टर विनय कुमार लंगेह सोनहत तहसील के अंतिम गांव पहुंचें, उन्होंने छत्तीसगढ़ आर्थिक सामाजिक सर्वेक्षण के कार्य को देखा और जानकारी ली, इसके अलावा विभिन्न ग्राम पंचायतों के गौठानों की स्थिति को लेकर ग्राम पंचायतों के प्रमुख, पंचायत सचिव के साथ अन्य कर्मचारियों को समय सीमा में स्थिति में सुधार करने को कहा, इसके अलावा जल जीवन मिशन के कार्यों को लेकर भी नाराजगी जताई।
उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों में समय सीमा के अंदर पेयजल की व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग के निर्माणाधीन भवन के निर्माण की धीमी गति को लेकर हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों पर भी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करेें। कलेक्टर ग्राम धनपुर स्कूल पहुंचें, जहां के दोनों शिक्षकों को पूर्व बीईओ द्वारा रिलीव कर दिए जाने के बाद शिक्षक विहीन स्कूल में एक शिक्षक को अटैच कर अध्यापन कार्य करवाया जा रहा है, जिस पर उन्होंने नाराजगी जताई और रिलीव किए शिक्षक की पुन: यहीर नियुक्त करने को कहा।
इसके अलावा गोईनी के एक शिक्षक जो कई दिनों से स्कूल नहीं पहुंच रहे है, उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा कलेक्टर ने ग्रामीणों से चर्चा कर राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। उनके साथ जिला पंचायत सीईओ नम्रता जैन, एसडीएम, जनपद पंचायत के सीईओ सहित अधिकारी कर्मचारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।