कोरिया

बैकुंठपुर, (कोरिया), 3 अपै्रल। कोरिया जिलामुख्यालय बैकुंठपुर में संचालित शिखा ब्लड बैंक में रविवार को एक वर्ष पूरे होने के अवसर पर प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द्र सिंह, अरूण जैन, विशाल सिंह, राजेश राज सहित अन्य पदाधिकारियों ने स्वैच्छिक रक्तदान में भाग लेकर रक्तदान किया वही इस अवसर पर शहर के कई युवाओं में शारदा प्रसाद गुप्ता, आस्तिक शुक्ला, गौरव गुप्ता, माया सोनवानी के साथ कईयों ने बढ़-चढक़र स्वैच्छिक रक्तदान किया गया। यह पहला अवसर है, जब अपने गठन के पश्चात प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के द्वारा सामाजिक सेवा की पहल करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में प्रेस काउंसिल ऑफ कोरिया के अध्यक्ष प्रवीन्द्र सिंह, चंद्रकांत पारगीर, योगेश चंद्रा, अरूण जैन, प्रशांत मिश्रा सहित शिखा ब्लड सेंटर के मोनी कुमार के साथ कई पदाधिकारी व सदस्यों ने बढ चढकर रक्तदान में भाग लिया, इसके अलावा शहर के कई युवाओं ने भी कौसिल की पहल पर रक्तदान करने पहुंचे।