कोरिया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुण्ठपुर, 3 अप्रैल। पंचायत सचिव संघ के प्रांतीय आह्वान पर जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर के पंचायत सचिव भी 16 मार्च 2023 से लगातार काम बंद कलम बंद आंदोलन पर हैं। पंचायत सचिवों के आन्दोलन को देखते हुए शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय के पत्र-पत्रानुसार पंचायत सचिवों को आंदोलन समाप्त कर कार्य में लौटने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया गया है।
पंचायत सचिव संघ का कहना है कि शासन के ऐसे दमनात्मक कार्यवाही के विरोध में उनके द्वारा आदेश की प्रतियाँ जलाकर विरोध प्रदर्शन किया है इस संबंध में ग्राम पंचायत सचिव संघ जिला-कोरिया के अध्यक्ष रामविनोद सिंह का कहना है कि शासन द्वारा हमारी मांग परिवीक्षा अवधि पश्चात शासकीयकरण की मांग को न मानकर हमारे विरोध 24 घंटे का अल्टीमेटम जारी किया गया है। इसका हम विरोध करते हैं।
गौरतलब है कि पंचायत सचिवों के हड़ताल में चले जाने से शासन की महत्वपूर्ण योजना एनजीजीबी, राशनकार्ड, पेंशन, जन्म-मृत्यु, बेरोजगारी भत्ता, एसईसीसी 2023 आदि का क्रियान्वयन पंचायत स्तर में प्रभावित हुआ है।