कोरिया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 12 अप्रैल। बेमेतरा की घटना के बाद कोरिया जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने दंगाईयों से निपटने के लिए मॉकड्रिल किया, पुलिस लाइन में हुई मॉकड्रिल में कई राउंड फायर के साथ अश्रु गैस भी फेंक कर दंगाईयों पर नियंत्रण करने की कोशिश की गई।
इस अवसर पर जिला कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, एसपी त्रिलोक बसंल, एडिशनल एसपी रोहित झा, एसडीएम अंकिता सोम, डीएसपी कविता ठाकुर, तहसीलदार मनहरण राठिया, पटना तहसीलदार श्री शर्मा के साथ काफी संख्या में पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल ने कहा कि मॉकड्रिल में पुलिस के स्टाफ के साथ न्यायिक मजिस्टे्रट शामिल हुए, दंगाईयों ने निपटने क्या क्या पेपर वर्क करना होता है, किस तरह की सावधानियां बरतने की जरूरत होती है, इसका प्रशिक्षण दिया गया।
बेमेतरा की घटना के बाद जिले भर में किसी तरह की अप्रिय घटना ना हो इसके लिए जिला प्रशासन संजीदगी से नजर बनाए हुए है, मंगलवार की शाम पुलिस द्वारा पूरे शहर में फ्लेग मार्च किया गया, बुधवार को जिला मुख्यालय बैकुंठपुर स्थित पुलिस लाइन में दंगाईयों ने निपटने के लिए मॉक ड्रील किया गया, जिसमें एक ओर दंगाईयों के रूप में पुलिस जवानों को सामान्य वेशभूषा के साथ खड़ा किया गया, दंगाईयों द्वारा पत्थरबाजी की गई, जिसके बाद पुलिस की पैरामिलेट्री फोर्स ने मोर्चा संभाला, दंगाईयों पर नियंत्रण करने के लिए अश्रु गैस के गोले छोड़े गए, इसके अलावा न्यायिक मजिस्ट्रेट की आदेश पर कई राउंड हवा में फायरिग भी की गई है। इसके बाद घायल होने के लिए दंगाईयों को अस्पताल भेजा गया है। इस तरह की पूरी प्रक्रिया की गई, इस मॉकड्रिल के साथ जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने जवानों को दंगाईयों से निपटने के लिए टिप्स भी दिए।