जान्जगीर-चाम्पा

म्यूट लोकतंत्र का आरोप, युवा कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा
15-Apr-2023 7:19 PM
म्यूट लोकतंत्र का आरोप, युवा कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जांजगीर-चाम्पा, 15 अप्रैल। संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की 132वीं जयंती पर जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष प्रिंस शर्मा के संयोजकत्व में केन्द्र की मोदी सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को समाप्त कर संसद में विपक्ष की आवाज को दबाने की कोशिश किये जाने के विरोध में नगर के भाठापारा वार्ड नं. 23 के गुड़ी चौक से लेकर कचहरी चौक के पास बाबा साहब की प्रतिमा स्थल तक सैकड़ों युकांईयों के द्वारा पैदल मार्च किया गया।

पदयात्रा नगर के प्रमुख कांग्रेसी नेतागण विवेक सिसोदिया, रफीक सिद्धिकी, सभापति देव गढ़ेवाल, चुन्नु थवाईत, हीरा उपाध्याय, विधानसभा अध्यक्ष पंकज शुक्ला, अजीत सिंह राणा, सौरभ बाबा सिंह एवं अन्य नेताओं की उपस्थिति के साथ प्रारंभ हुआ।

पूरे पदयात्रा के दौरान युकांईयों द्वारा संविधान और लोकतंत्र बचाये जाने का नारा लगाया गया। कांग्रेसी नेताओं ने केन्द्र की सरकार पर आरोप लगाते हुये कहा कि बाबा साहब द्वारा रचित संविधान में विपक्ष और आम जनता को उनके द्वारा चुनी हुई सरकार से प्रश्न पूछने की आजादी दी गई है। बावजूद इसके केन्द्र की सरकार संवैधानिक प्रावधानों को दरकिनार कर तानाशाह पूर्ण तरीका अपनाते हुये विपक्षीय नेताओं को सदन में बोलने न देकर उनकी आवाज को दबाया जा रहा है और यदि इन नेताओं के द्वारा जनहित से जुड़े कोई बात रखी जाती है तो सदन का स्पीकर म्यूट कर दिया जाता है। कार्यक्रम के अंत में सभी युवा कांग्रेस के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा के समक्ष संवैधानिक संस्थाओं को बचाने और बाबा साहब द्वारा बनाये गये संविधान के तहत् ही देश चलाये जाने की भावना को सुरक्षित रखने और आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।

इस दौरान प्रमुख रूप से मयंक थवाईत, राजा सिद्धिकी, अनिल राठौर, परमेष्वर निर्मले, विकेष रूपवानी, दिनेश महंत, संस्कार राठौर, प्रतीक सिंह, दिलीप कश्यप, सौरभ सिंह, सोनू राठौर, भूपेन्द्र यादव, जय सेवायक, टिकेन्द्र यादव, षिवा कैवर्त्य, विनोद चक्रवर्ती, ओमप्रकाश बर्मन, अमन बंजारे, विष्णु पटेल, सागर पटेल, भावेशपाल, मनोज कश्यप, रामनिवास कश्यप राजेश कश्यप, सतीष कश्यप, मनोज यादव, अश्वनी कश्यप, खुबू कश्यप, पुष्पेन्द्र गढ़ेवाल, नितेश कुमार, रिंकू गढ़ेवाल, अखिल गढ़ेवाल, सूरज खरे, छोटू गढ़ेवाल, मुकेश चौरसिया, अमित कहरा, विशाल गढ़ेवाल सहित सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news