जान्जगीर-चाम्पा

जिले में जनदर्शन से मिल रही लोगों को राहत, 120 आवेदन मिले
18-Apr-2023 3:24 PM
जिले में जनदर्शन से मिल रही लोगों को राहत, 120 आवेदन मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जांजगीर-चांपा, 18 अप्रैल।
कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में संयुक्त कलेक्टर गुड्डु लाल जगत ने सोमवार को जनदर्शन में विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए ग्रामीणों की समस्यांए सुनी। उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों का प्राथमिकता के साथ समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।  

जनदर्शन में कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए है। जनदर्शन में तहसील पामगढ़ के ग्राम कोसा निवासी घासीराम मेहर अतिक्रमण हटाये जाने संबंधी आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने तत्तकाल संबंधित तहसीलदार को कॉल कर नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार जांजगीर निवासी गौरी शंकर बच्चे के इलाज कराने में आर्थिक रूप से अक्षम होने के कारण आर्थिक सहायता हेतु आवेदन लेकर पहुंचे जिस पर संयुक्त कलेक्टर ने तत्काल कार्रवाई हेतु सीएमएचओ को निर्देशित किया।
इसी प्रकार जांजगीर के निवासी कंचन ज्योति कंवर एवं अन्य द्वारा स्थाई विद्युत कनेक्शन लगवाने, बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत पचौरी के सरपंच तालाब पट्टे के संबंध में शिकायत, अकलतरा निवासी देवेन्द्र बैस एवं अन्य द्वारा धरसा मद की भूमि में अवैध भवन निर्माण में रोक लगाने, ग्राम मुनुन्द निवासी भरत लाल कुर्मी पीएम आवास, अकलतरा निवासी रेखासिंह अपने पेंशन प्रकरण का निराकरण करने एवं अन्य आवेदकों द्वारा पट्टा दिलाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए जिस पर संयुक्त कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करते हुए उचित निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी प्रकार जनदर्शन में अन्य विभिन्न आवेदकों द्वारा पट्टा दिलाने, प्रधानमंत्री आवास निर्माण, आर्थिक सहायता, रोजगार प्रदाय करने, भूमि सीमांकन, राशनकार्ड, जाति प्रमाण पत्र सहित कुल 120 आवेदन प्राप्त हुए। संयुक्त कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए सभी संबंधित विभागों को उचित कार्रवाई करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये हैं।

उल्लेखनीय है कि शासन के मंशानुरूप आमजन की समस्याओं का प्राथमिकता के साथ तथा शीघ्र निराकरण करने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट कार्यालय में जिला स्तरीय जनदर्शन का आयोजन प्रत्येक सोमवार को 10:30 बजे से आयोजित किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news