जान्जगीर-चाम्पा

कस्तुरबा गांधी आवासीय स्कूल हरदी में किया गया कोविड-19 परीक्षण
23-Apr-2023 3:53 PM
कस्तुरबा गांधी आवासीय  स्कूल हरदी में किया गया  कोविड-19 परीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 जांजगीर चांपा, 23 अप्रैल। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा और स्वास्थ्य विभाग टीम द्वारा कस्तुरबा गांधी आवासीय स्कूल ग्राम हरदी में कोविड-19 परीक्षण किया गया। जिसमें 33 बच्चे एवं 10 स्टॉफ का कोविड-19 टेस्ट किया गया। परीक्षण में सभी नेगेटिव पाये गये।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी को कोविड-19 से बचने के उपाय एवं साफ सफाई बरतने की सलाह के साथ दवाइयों का वितरण किया गया है। साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 03 दिवस पश्चात पुन: कोविड-19 टेस्ट किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अकलतरा की टीम को निर्देश दिया गया। परीक्षण में चिकित्सा अधिकारी स्वपनील दुबे, एमएलटी अनीता ज्योति, फार्मासिस्ट सुनिता साहू, एएनएम गिरजा बंजारे, आरएचओ सरोज साहू एवं विष्णु शर्मा उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news