कोरिया

कई युवा भाजपा में शामिल, तो 250 लोगों ने थामा हाथ
24-Apr-2023 2:48 PM
कई युवा भाजपा में शामिल, तो 250 लोगों ने थामा हाथ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर, 24 अपै्रल।
चुनावी वर्ष में कार्यकर्ताओं को पार्टी छोडक़र जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। विधानसभा चुनाव के पूर्व कार्यकर्ता कांग्रेस और भाजपा में शामिल होने लगे है। बैकुंठपुर विधानसभा में अंबिका सिंहदेव से प्रभावित होकर सैकड़ों युवाओं ने कांग्रेस ज्वाईन की तो भरतपुर सोनहत विधानसभा में जिला पंचायत सदस्थ द्रृगपाल सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में युवाओं ने भाजपा में शामिल हुए है।

भाजपा के जिला मंत्री और जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह भरतपुर सोनहत विधानसभा का लगातार दौरा कर रहे है। रविवार को भाजपा के कुंवारपुर मंडल के ग्राम पंचायत रामगढ़ के ग्राम सगरा, ग्राम गेरवानी, ग्राम मोहनटोल, ग्राम पंचायत तोजा, ग्राम कुंवारपुर, ग्राम गढवार, ग्राम पटपरटोल, ग्राम पोड़ी, ग्राम जोलगी के काफी संख्या में युवा साथियों ने भारतीय जनता पार्टी से प्रभावित होकर पार्टी में प्रवेश किया। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य दृगपाल सिंह ने बताया कि केंद्र सरकार की मोदी सरकार से लोग काफी प्रभावित है। केन्द्र की योजना की बात की जाए तो पीएम आवास योजना को लेकर लोगों में काफी उत्साह है, परन्तु राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस योजना से लोगों को दूर कर दिया, भाजपा में शामिल युवाअ भाजपा के रीति नीति से प्रभावित होकर 40 से ज्यादा लोगों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है। शामिल लोगों को भारतीय जनता पार्टी के कोषाध्यक्ष विवेक तिवारी, जगदीश वासुदेव और जिला मंत्री दृगपाल सिंह उईके ने शामिल लोगों को सदस्यता दिलाई।

250 कांग्रेस में शामिल
इधर, कांग्रेस सरकार और बैकुंठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव ने प्रभावित होकर 12 सरपंचों के साथ 250 लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। जिसमें मुरमा सरपंच उदय सिंह मुरमा, चेरवापारा सरपंच नारायण सिंह, अंगा सरपंच कमलावती, चारपारा सरपंच चंद्र प्रकाश, रामपुर सरपंच तुलेश्वर सिंह, बडग़ांव सरपंच राकेश पैकरा, डकईपारा सरपंच गुलाब चंद पैकरा, पूटा सरपंच सुपारी लाल, जामपानी सरपंच मनीष कुमार, सोरगा सरंपच बसंती सिंह, सांवांरांवा सरपंच प्रेमसिंह के साथ 12 सरपंचों सहित 250 से अधिक लोगों ने कांग्रेस की सदस्यता ली। 

इस अवसर पर विधायक अंबिका सिंहदेव के साथ सांसद ज्योत्सना महंत प्रमुख रूप से उपस्थित रही। मुरमा में आयोजित कार्यक्रम में अध्यक्ष नजीर अजहर, योगेश शुक्ला, वेदांती तिवारी, प्रदीप गुप्ता, अशोक जयसवाल, बिहारी राजवाड़े, विजय सिंह सहित समस्त कॉग्रेस जन उपस्थित रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news