कोरिया

कोरोना टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी करेंगे सीएमएचओ दफ्तर का घेराव
28-Apr-2023 2:24 PM
कोरोना टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी करेंगे सीएमएचओ दफ्तर का घेराव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया ), 28 अप्रैल।
कोरिया जिले के स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ 1 मई को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय का घेराव करेगा। कोविड 19 के टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि नहीं दिए जाने को लेकर विभाग कोई पहल नहीं कर रहा है, जबकि राशि विभाग को सरकार द्वारा आबंटित की जा चुकी है।

संघ के जिला अध्यक्ष श्रेयांश जायसवाल ने बताया कि अगस्त 2021 से सितम्बर 2022 तक के कोविड 19 टीकाकरण की प्रोत्साहन राशि का भुगतान आज दिनांक तक नहीं किया गया है जिसकी जानकारी कई बार पत्राचार के माध्यम से आपको अवगत कराया गया एवं इस संबंध में उनके द्वारा कलेक्टर को भी पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया, परन्तु सीएमएचओ द्वारा किसी भी प्रकार कोई कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में समस्त कर्मचारियों को विभाग के प्रति रोष है। दिनांक 30 अपै्रल तक कोविड 19 टीकाकरण प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं होने की स्थिति में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ कार्यालय घेराव के लिए बाध्य होगा।

प्रोत्साहन राशि को लेकर स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ काफी समय से सीएमएचओ को पत्राचार कर रहा है, तत्कालीन सीएमएचओ को कोविड-19 टीकाकरण के लिए कार्य पश्चात् मानदेय भुगतान के संबंध में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से लेकर विभाग के डायरेक्टर ने सीएमएचओं का पत्र लिखकर भुगतान करने के निर्देश दिए है। बावजूद इसके अब तक इसका भुगतान नहीं हो सका है,  वहीं घेराव की चेतावनी के बाद वर्तमान सीएमएचओ ने सभी सीएचसी स्तर के अधिकारियों की 26 अप्रैल को बैठक बुलाई, परन्तु सूत्रों का कहना है कि आई प्रोत्साहन को अन्य बजट में खर्च कर दिया गया है, जबकि राशि है ही नहीं तो देने के लिए विभाग आनाकानी कर रहा है।

कितनी राशि है बकाया
कोविड 19 के टीकाकरण को लेकर राशि में वर्ष 2019-20, 2020-21 और 2021-22 में बैकुंठपुर तहसील को 73953881, मनेन्द्रगढ़ तहसील को 77972513 खडगवां तहसील को 85720239, सोनहत तहसील को 46741894 और भरतपुर तहसील को 55066132 कुल राशि देय है, परन्तु विभाग इस मामले में चुप्पी साधे हुए है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news