जान्जगीर-चाम्पा

हालमार्क-एचयूआईडी पर कार्यशाला कारोबारियों की जिज्ञासाओं का समाधान
28-Apr-2023 3:00 PM
हालमार्क-एचयूआईडी पर कार्यशाला कारोबारियों की जिज्ञासाओं का समाधान

कोरबा में राज्य सराफा एसो. की बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदा, 28 अप्रैल।
पिछले मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य सराफा एसोसिएशन की एक आवश्यक कार्यकारिणी बैठक कोरबा सराफा संघ के सहयोग से कोरबा जिले के उरगा में मीरा रिसार्ट में संपन्न हुई।

रायपुर से कोरबा जाते समय रास्ते में बलौदा सराफा संघ के अध्यक्ष महेश सोनी, सचिव सुरेन्द्र सोनी ने छ.ग. सराफा के पदाधिकारियों का बलौदा सराफा के सदस्यों ने पुष्प गुच्छ के साथ आत्मीय स्वागत किये। जहां स्वल्पाहार के पश्चात् टीम कोरबा उरगा मीरा रिसोर्ट के लिए प्रस्थान की।

कार्यक्रम का प्रथम सत्र अतिथि पंजीकरण के साथ व्यापार के लिए मोटिवेशन अतिथि मेहमान प्रवीण ने बताई। पश्चात हालमार्क एवं एचयूआईडी के विषय में कार्यशाला हुई जिसमें उस क्षेत्र के विभिन्न शहरों से आए सराफा व्यापारियों को छ.ग. सराफा के कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली एवं गौतम जी लोढ़ा ने जिज्ञासाओं का समाधान कराये। जहां व्यापारियों ने अनेक प्रश्नो का  समाधान किया गया। वहीं समस्त आगन्तुकों अतिथियों को मंचासीन कर  सर्वप्रथम  गणेश  जी तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन हुआ दीप प्रज्वलन पश्चात कोरबा सराफा संघ के अध्यक्ष रामकुमार सोनी ने सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यगणों का फूलमाला और बैच लगाकर स्वागत किये। उपरांत प्रथमसत्र का भोजन अवकाश के लिए ब्रेक के बाद द्वितीय सत्र का आयोजन हुआ। 

आयोजन को लेकर प्रसन्नता व्यक्त की इस अवसर पर कोरबा सराफा के निमंत्रण पर रायपुर, राजनांदगांव, रायगढ़, चांपा, जांजगीर, नैला, सीपत, बलौदा, दीपका, एनटीपीसी, अकलतरा, शिवरीनारायण, बाल्कों, कुसमुंड़, छुरी, निहारिका, खरसिया, बलौदा बाजार, आदि स्थानों से अच्छी संख्या में सराफा व्यवसायीगण पधारे थे। स्वागत अभिनंदन के पश्चात् कोरबा सराफा संघ ने मंच छ.ग. राज्य सराफा संघ के अध्यक्ष अनिल बरडिया को सौंप दिया।

अध्यक्ष अनिल बरडिया ने उपस्थित सभी सराफा व्यापारीगणों का कार्यकारिणी सदस्यों का एवं शानदार आयोजन करने वाले कोरबा सराफा संघ का हार्दिक स्वागत किया, प्रसन्नता व्यक्त की सराफा बन्धुओं आज की यह बैठक महत्वपूर्ण है। अच्छी संख्या मे उपस्थिति है। यह प्रसन्नता का विषय है। सराफा व्यवसाय विश्वसनियता पर टिका हुआ है। आज छ.ग. में हजारों दुकानें अपनी विश्वसनियता के साथ वर्षों से ग्राहकों को सेवा प्रदान कर  रही है, जहां ग्राहकों का विश्वास बना हुआ है। शासन भी यही चाहती है कि आपके दुकानों शुद्वता श्रेष्ठ हो। जो लिखा हो वह खरा उतरें। इसीलिए हॉलमार्क एवं एच यु आई डी  वाली ज्वेलरी बेचें, जो कि अनिवार्य है।

हमारा संगठन मजबूत बने, नए नए सदस्यों को जोड़े। संगठन में ही शक्ति होती है। हर लड़ाई जीती जा सकती है।
राज्य सराफा एसोसिऐशन के महामंत्री नरेन्द्र दुग्गड़ ने पिछली मिटिंग की कार्यवाही पढ़ी। छ.ग. राज्य सराफा संघ द्वारा रायपुर के बेबीलान होटल में दिनांक 23-24 जनवरी 2023 को ज्वेलरी शो आभूषण का एक्जेबीशन का आयोजन प्रथम बार किया गया था। वह बेहद ही सफल रहा। उसका पूरा श्रेय छत्तीसगढ़ एवं उड़ीसा के सराफा व्यापारियों को ही जाता है जिन्होंने अपनी गरिमामय उपस्थिति से प्रथम विशाल आयोजन को सफल बनाया ।

छ.ग. राज्य सराफा एसोसिएशन की पूर्व कार्यकारिणी बैठक में संस्था का रजिस्टर्ड करानें के निर्णय पश्चात् संविधान निर्माण हेतु बनाई गई समिति के सदस्यों मांगेलाल मालू, खेमराज बैद, कमल भंसाली, उत्तम गोलछा, नरेन्द्र दुग्गड़ द्वारा तैयार सविधान का महामंत्री नरेन्द्र दुग्गड़ ने पढक़र प्रस्तुत किया, तत्पश्चात् संशोधन एवं सुझाव आमंतित्र किए गए। प्राप्त उचित सुझावों का समावेश किया गया। हॉलमार्क,एचयूआईडी, बीमा, सीसीटीवी, स्ट्रांग रूम को लेकर भी जागरूकता की प्रेरणा दी गई, और सभी को सहयोग का वादा भी किया।

अंत में कोषाध्यक्ष सुरेश भंसाली ने राज्य सराफा का लेखा-जोखा (आय व्यय का व्यौरा) प्रस्तुत किया सभी उपस्थित सदस्यों में प्रसन्नता दिखी।
कार्यक्रम के अंत में कोरबा सराफा के अध्यक्ष,रामकुमार सोनी, सचिव  एवं अन्य सदस्यों ने अतिथियों का शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर बैठक को यादगार बना दिया। अभिनन्दन कार्यक्रम पश्चात् हाईटी के साथ यह सम्मेलन सानंद संपन्न हुआ। 

इस आयोजन में विशेष उपस्थिति जिससे कार्यक्रम की गरिमा में चार चांद लग गए, अनिल बरडिय़ा, श्याम सुन्दर अग्रवाल रायगढ़, बालचंद भंसाली राजनांदगांव, बजरंग अग्रवाल रायगढ़ नरेन्द्र दुग्गड़ रायपुर, सुरेश भंसाली रायपुर, गौतम चंद लोढ़ा रायपुर, संजय पारख रायपुर, प्रहलाद सोनी, नारायण सोनी, कैलाश सोनी, उमेद जी कोठारी राजनांदगांव, महेश सोनी बलौदा, सुरेन्द्र सोनी बलौदा, खोमी लाल सोनी शिवरीनारायण सहित विभिन्न जगहों से आए गणमान्य व्यापारी गण उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी छत्तीसगढ़ सराफा एशोसिएशन के महामंत्री नरेंद्र दुग्गड़ ने दी।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news