कवर्धा

मजदूर दिवस पर मनाया जाएगा बोरे बासी दिवस
30-Apr-2023 6:45 PM
मजदूर दिवस पर मनाया जाएगा बोरे बासी दिवस

कवर्धा, 30 अप्रैल। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने बताया कि एक मई श्रम दिवस के अवसर पर पूरे राज्य में बोरे बासी दिवस मनाया जाएगा। शासन द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति खान-पान, रहन सहन एवं कला को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

उन्होंने बोरे बासी दिवस की तैयारी करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने मजदूर दिवस-बोरे बासी दिवस के आयोजन की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर ने जिला पंचायत सीईओ, एसडीएम, तहसीलदार एवं सभी जनपद सीईओ को आयोजन की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले वासियों को एक मई मजदूर दिवस के दिन हर घर में छत्तीसगढ़ की प्रमुख खाद्य व्यंजन बोरे बासी सामुहिक रूप से खाने और इस खान-पान को प्रोत्साहित करने का आग्रह किया। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा एक मई श्रमिक मजदूर दिवस के दिन पूरे प्रदेश में बोरे बासी दिवस का आयोजन किया जाता है। राज्य में वर्ष 2022 को पहली बार मजदूर दिवस के दिन बोरे बासी दिवस का आयोजन किया गया। पहले वर्ष ही बोरे बासी दिवस को राज्य के लोगों से सराहना मिली थी। राज्य के सभी नागरिकों ने बोरे बासी दिवस का स्वागत किया था।

 राज्य के सभी वर्ग मजदूर से लेकर व्यापारी और कोटवार से लेकर कलेक्टर और गांव के पंच से लेकर मुख्यमंत्री एवं गणमान्य नागरिकों ने अंतराष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर मेहनतकश श्रमवीरों के सम्मान में बोरे बासी का सेवन किया था। इस वर्ष भी कबीरधाम जिले में बोरे बासी के आयोजन की तैयारियां की जा रही है।

जिला पंचायत सीईओ ने मनरेगा के कार्यस्थल पर जिले में एक साथ श्रमिकों द्वारा बोरे बासी खिलाने के लिए जनपद पंचायत सीईओ को कहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news