दन्तेवाड़ा
आपदा राहत प्रकरणों को दें प्राथमिकता- कलेक्टर
04-May-2023 9:50 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दंतेवाड़ा, 4 मई । जिला प्रशासन की साप्ताहिक समय सीमा बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें कलेक्टर ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की।
जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक संपन्न हुई। कलेक्टर श्री नंदनवार ने बरसात के पूर्व वृक्षारोपण की पूरी तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश देते हुए कहा कि 8 से 10 फीट के ही पौधे का पौधारोपण करें। साथ ही कोदो-कुटकी-रागी से संबंधित कार्ययोजना समय-सीमा के पूर्व तैयार रखें। और बीजों का भंडारण तथा खाद की उपलब्धता का विशेष ध्यान रखें।
साथ ही उन्होंने केमिकल खाद पर प्रतिबंध और वर्मी खाद का समय से भंडारण करने को कहा। साथ ही मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए मैदानी क्षेत्र के अमले तैयार रहे। जिससे किसी प्रकार की भी क्षति होती है तो उसका प्रकरण तैयार कर जल्द देवें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे