नारायणपुर
विश्व पर्यावरण दिवस पर ऑनलाईन प्रतियोगिता
11-May-2023 2:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 11 मई। राष्ट्रीय पर्यावरण स्वास्थ्य अनुसंधान संस्थान (आईसीएमआर- एनआईआरईएच), भोपाल विश्व पर्यावरण दिवस, 2023 समारोह के एक भाग के रूप में प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर सफलता की कहानियां पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित कर रहा है।
प्रतियोगिता 1 से 31 मई 2023 तक खुली रहेगी। 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी भारतीय नागरिक प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र होगें। स्थानीय सरकारें, पंचायत, एनजीओ, आरडब्ल्यूए भी इस प्रतियोगिता में भाग लेकर प्लास्टिक प्रदूषण के समाधान पर अपनी सफलता की कहानियां साझा कर सकते हैं। प्रतिभागी प्रतियोगिता में पंजीकरण इस लिंक ीजजचेरूध्ध्ेीवतजनतसण्ंजध्ीउत्ैल मे जाकर कर सकते है, और अधिक जानकारी दपतमीण्पबउतण्वतहण्पद पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे