कोरिया

भाजपा के तीनों उपाध्यक्ष टिकट के दावेदार बैकुंठपुर विस में हलचल
12-May-2023 3:22 PM
भाजपा के तीनों उपाध्यक्ष टिकट के दावेदार  बैकुंठपुर विस में हलचल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बैकुंठपुर (कोरिया) 12 मई। साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राजनैतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है, चुनावी साल में भाजपा अब कांग्रेस सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन दिख रही है। प्रमुख विपक्षी दल भाजपा मेंं इस बार काफी दावेदार मैदान में दिख रहे हंै। खास बात यह है कि इस बार भाजपा के तीनों जिला उपाध्यक्ष बैकुंठपुर सीट के लिए दावेदारी जता रहे है।

भाजपा में बैकुंठपुर विधानसभा सीट के लिए पूर्व नपा अध्यक्ष व भाजपा उपाध्यक्ष शैलेष शिवहरे एक बार फिर मैदान में है, वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में उनकी दावेदारी सशक्त थी, विकास यात्रा के दौरान वे अपने समर्थकों के साथ काफी प्रभावी नजर आए थे, लग रहा था कि उनको टिकट मिल जाएगा, वहीं भाजपा ने पूर्व मंत्री पर भरोसा किया और बैकुंठपुर सीट पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा, बीते 4 वर्षो से श्री शिवहरे विभिन्न आयोजनों के माध्यम से जनता के बीच अपने पहुंच बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अब देखना है इस बार उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

वहीं इस सीट के लिए भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य व जिला भाजपा उपाध्यक्ष देवेन्द्र तिवारी भी बीते कई वर्षों से अपना भाग्य आजमा रहे है। वर्तमान में प्रदेश भाजपा ने उन्हें रामानुजगंज विधानसभा की जिम्मेदारी भी दे रखी है। बावजूद इसके वे क्षेत्र में हर कही जनता के बीच पहुंचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। युवा नेता देवेन्द्र तिवारी का भी नाम बीते विधानसभा चुनाव में भी टिकट की दावेदारी के लिए सामने था।

 कांग्रेस सरकार के लिए खिलाफ बीते 4 वर्षों में वे काफी मुखर रहे है, सोशल मीडिया के माध्यम से सरकार के खिलाफ उन्होनें जमकर जहर उगला है। वहीं भाजपा के एक और उपाध्यक्ष लक्ष्मण राजवाड़े इस बार काफी सक्रिय देखे जा रहे है। वर्ष 2008 के विधानसभा चुनाव में वे इस सीट के पहले दावेदार थे परन्तु इस बार वे भाजपा के कार्यक्रमों के अलावा क्षेत्र में देखे जा रहे है।

श्री राजवाड़े भाजपा के पुराने कार्यकर्ता है, इस पर उनकी सक्रियता उन्हें टिकट का दावेदार बना रही है। वहीं भाजपा में बेहद सक्रिय डॉ.राकेश शर्मा भी मैदान में देखे जा रहे है, हालांकि ऐसा बताया जा रहा है कि वे सांसद के लिए तैयारी कर रहे है, परन्तु भाजपा के पास बैकुंठपुर सीट के लिए वे भी एक आप्शन है, उनका कहना है वे पार्टी के कार्यकर्ता है पार्टी उनको जैसा आदेश देगी वे हर आदेश के लिए तैयार है। इसके अलावा पूर्व मंत्री भइयालाल राजवाड़े 75वें वर्ष में चल रहे है श्री राजवाडे को भाजपा 4 बार टिकट दे चुकी है, जिसमें वे दो बार जीते है और दो बार हार चुके है।

वे भी क्षेत्र के भ्रमण में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है, उनके समर्थक एक बार फिर उनके टिकट की आस लगाए बैठे हैं। वहीं उनकी बहु वंदना राजवाडे जिन्होंने हाल ही में जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है वो भी मैदान में है। इसके अलावा साहू समाज का प्रतिनिधित्व कर रहे भाजपा के वरिष्ठ सदस्य जगदीश साहू और युवा नेता अनिल साहू भी मैदान में ताल ठोक रहे हैं।

 देखना है कि आने वाले समय दावेदार खुद हो बेहतर प्रत्याशी घोषित करने किस तरह की रणनीति बनाते है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news