दन्तेवाड़ा
आयुष्मान का 10वीं में 91.6 फीसदी अंक
16-May-2023 9:12 PM

बचेली, 16 मई। सीबीएसई द्वारा कक्षा 10वीं के वर्ष 2022-23 के परीक्षा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें केन्द्रीय विद्यालय बचेली के आयुष्मान दास ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, माही श्रीवास्तव ने 91.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा एवं देवाशीष रॉय ने 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ तृतीय स्थान प्राप्त किया।