दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में राजभाषा तकनीकी सेमिनार
17-May-2023 9:54 PM
एनएमडीसी किरंदुल परियोजना में राजभाषा तकनीकी सेमिनार

बचेली /किरंदुल, 17 मई। एनएमडीसी लिमिटेड की वृहद लौह अयस्क परियोजना, किरंदुल कॉम्लेक्स में 16 मई को राजभाषा तकनीकी सेमिनार का आयोजन किया गया। 

मुख्य अतिथि विनय कुमार मुख्य  महाप्रबंधक ने तकनीकी आलेखों के संकलन की पत्रिका तकनीकी क्षितिज का विमोचन किया। अपने संबोधन में उन्होंने तकनीकी सेमिनार की प्रासंगिकता को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि आलेखदाताओं ने तकनीकी विषयों को अत्यन्त सहज तरीके से प्रस्तुत किया जिसकी उन्होंने सराहना की। 

बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सेमिनार की उपयोगिता पर बल दिया और विभिन्न गतिविधियों के बीच में राजभाषा तकनीकी सेमिनार के विशेष आयोजन की प्रशंसा की। एनएमडीसी मुख्यालय से पधारे आर.एन.मिश्र, उप महाप्रबंधक (राजभाषा) ने भी अपने भाषण में परियोजना द्वारा आयोजित तकनीकी सेमिनार के विषयों के चयन को बेहद उपयुक्त बताया। 

राजेन्द्र यादव, प्रतिनिधि, एमएमडब्यू  यूनियन, मधुकर सितापराव, उपाध्यक्ष, एसकेएमएस ने सेमिनार पर अपने विचार रखें। सेमिनार के प्रथम सत्र का आरंभ बी.के.माधव, उप महाप्रबंधक (कार्मिक) ने किया। सेमिनार दो सत्रों में संपन्न हुआ जिसमें पन्ना, बचेली, हैदराबाद किरंदुल के प्रतिभागियों को शामिल किया गया था। 

इन प्रतिभागियों ने पावर प्वाइंट के जरिए बेहद विस्तारपूर्वक उपयुक्त चयनित विषयों पर प्रस्तुितकरण दिया। मुख्या अतिथि के करकमलों से प्रतिभागियों को स्मृति चिह्न एवं विभागाध्याक्षों को सम्मान चिह्न प्रदान किए गए। सेमिनार में एम.सुब्रमण्यम, महाप्रबंधक (विद्युत), पी.प्रसाद, महाप्रबंधक (एमएंडएस), के साथ ही अन्यस विभागाध्यक्ष मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news