दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा, 17 मई। जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में आज संयुक्त संचालक (स्वास्थ्य सेवाएं ) डॉ. डी राजन के द्वारा जिले में समस्त स्वास्थ्य राष्ट्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली गई।
बैठक में संयुक्त संचालक द्वारा आयुष्मान भारत अंतर्गत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में संचालित होने वाली सेवाएं तथा एनसीडी अंतर्गत सेवाएं की प्रगति एवं पोर्टल में एंट्री की जानकारी ली गई तथा एनसीडी पोर्टल में नियमित रूप से एंट्री करने के निर्देश दिए गए। साथ ही एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत बेहतर कार्य करने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को संयुक्त संचालक के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक, डॉ. राजेश राय, डॉ एस मंडल, डॉ नितिन महिलांग, समस्त विकासखंड के विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक खंड विस्तार प्रशिक्षण अधिकारी एवं हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित थे।