दन्तेवाड़ा

नेरली में ‘वॉक नेचर टॉक नेचर’ जागरूकता कार्यक्रम
18-May-2023 8:46 PM
नेरली में ‘वॉक नेचर टॉक नेचर’ जागरूकता कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बचेली, 18 मई।
पर्यावरण एवं वन्य जीवो के प्रति जागरूकता लाने के प्रयास हेतु वन मंडल दंतेवाड़ा के बचेली परिक्षेत्र में  बुधवार को अस्थाई रोपणी नेरली में वॉक नेचर टॉक नेचर नाम से जनजागरण कार्यक्रम चलाया गया। 

वन परिक्षेत्र अधिकारी आशुतोष मांडवा ने बताया कि बैलाडीला की जंगल और पहाड़ प्रकृति की अमूल्य देन है, यहां के रहवासी किस्मत के धनी है की उन्हे प्रकृति की इतनी खूबसूरत वादियों में जीवनयापन का मौका मिला है, इसे संरक्षित करना हम सब का कर्तव्य है। 

उन्होंने जनता से अपील की है कि ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। साथ ही उन्होंने कहा कि विभाग का ये भी प्रयास रहेगा कि नगर के व्यस्त जगहों में लोगों से सीधे संपर्क कर के उन्हें जागरूक किया जाए, लोग बिना किसी भय और संकोच के अपना कर्तव्य समझते हुए ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बने। 

इस दौरान सर्प मित्रों की टीम प्राणी संरक्षण कल्याण समिति ने सर्पों के प्रति जागरूक किया। सर्प मित्र अमित मिश्रा, मनोज कश्यप, मनोज कुमार हलधर, गणेश निषाद ने जहरीले तथा बिना जहर के सांपों की पहचान बताई। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने प्रकृति में जीवों का महत्व बताया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवा, व्यापारी, बुद्विजीवी, समाज सेवी तथा पर्यावरण प्रेमियों की उपस्थिति रही। 

वन परिक्षेत्र बचेली के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में इस प्रकार का आयेाजन पहली बार हुआ। 


अन्य पोस्ट