दन्तेवाड़ा

शत प्रतिशत हो आयुष्मान कार्ड-सीएमएचओ
18-May-2023 9:08 PM
शत प्रतिशत हो आयुष्मान कार्ड-सीएमएचओ

दंतेवाड़ा, 18 मई। आज मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ संजय बसाक ने कुआकोंडा विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किरंदुल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र में समस्त वार्ड, लैब, स्टोर अस्पताल में मरीजों को मिलने वाली सारी सुविधाओं की जानकारी लेकर जन सामान्य को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के अलावा स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी में आने वाले मरीजों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश दिए। इसी क्रम में उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पालनार में वीएचएसएनडी का अवलोकन करने के साथ-साथ नियमित टीकाकरण की जानकारी ली। इस दौरान यूनिसेफ के सहयोग से एच.एस.एन.डी के बेहतर क्रियान्वयन एवं सुविधा के लिए बैग वितरण किया गया। 

इस दौरान जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एस मंडल यूनिसेफ जिला सलाहकार डॉ. पायल मिश्रा जिला आरएमएनसीएच. सलाहकार अंकित सिंह मौजूद थे। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news