दन्तेवाड़ा

डीएवी बचेली का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम
18-May-2023 10:34 PM
डीएवी बचेली का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

12वीं विज्ञान में आदर्श व वाणिज्य में अजान खान नेे मारी बाजी

10वीं में प्रिंस को मिला प्रथम स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 18  मई। डीएवी पब्लिक स्कूल बचेली के सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहे। जिसमें कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय में आदर्श कुमार मालवीय ने 93.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे।

उन्नति सागर 90.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहे, कृष्ण कुमार वर्मा 87.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

वाणिज्य संकाय में मोहम्मद अज़ान खान ने 83 प्रतिशत के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंकिता केशरवानी 81.6 फीसदी अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही। तीसरे स्थान पर पीयूष पाल जिन्हें 79.2 प्रतिशत प्राप्त हुए।

वहीं कक्षा 10वी बोर्ड में प्रिंस रथ ने टॉप किया, जिसे 84.4 प्रतिशत प्राप्त हुए। सौरभ गेन्दे्र को 84.2 प्रतिशत एवं नियति सिंह को 83.8 प्रतिशत मिले, जो क्रमश: द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

स्कूल की प्राचार्य डॉ. चेतना शर्मा  एवं शिक्षकों ने सभी विद्यार्थियों को उनकी शानदार सफलता के लिए हार्दिक बधाई देते हुए जीवन में इसी तरह सफलता अर्जित करने का आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।


अन्य पोस्ट