बेमेतरा

शिवनाथ नदी के ग्राम खमरिया एनिकेट में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
19-May-2023 3:16 PM
शिवनाथ नदी के ग्राम खमरिया एनिकेट में मिला युवक का शव, हत्या की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 19 मई। 
दुर्ग जिले के 25 वर्षीय युवक की हत्या कर नदी में शव फेंके जाने का मामला सामने आया है। मृतक के सिर के पिछले हिस्से पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। इसे देखते हुए प्रकरण को प्रथम दृष्टया में हत्या का मामला माना जा रहा है। मृतक के शव का जिला अस्पताल मेें 5 डॉक्टरों की टीम ने पीएम किया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ किया गया है।

देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के एनीकट में गुरूवार की सुबह शिवनाथ नदी में दुर्ग जिले के ग्राम माटरा के निवासी तीला राम साहू पिता पुरेन्द्र साहू (25 ) ग्राम माटरा जिला दुर्ग निवासी का शव नदी में डूबे हालत में सुबह 8 बजे देखा गया। इसके बाद गांव के कोटवार द्वारा देवरबीजा पुलिस चौकी को फोन पर नदी में शव मिलने की जानकारी दिया गया। 
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम द्वारा शव को नदी से बाहर निकलवाया गया। अज्ञात शव होने के कारण मृतक के पतासाजी के लिए पुलिस द्वारा जिले के समीपवर्ती जिले के थाने को मृतक का फोटो भेजकर शिनाख्ती के लिए मदद मांगी गयी। इसके आलावा सोशल मीडिया के माध्यम के मृतक का फोटो व हुलिया वायरल किया गया। पूरे कवायद के बाद शव मिलने के 7 घंटे बाद मृतक की पहचान ग्राम माटरा निवासी तीला राम साहू के तौर पर किया गया। वहीं शमम 4 बजे के आसपास मृतक के परिजन जिला अस्पताल पहुंच चुके थे।

मृतक का गांव का घटना स्थल से करीब 40 किलोमीटर दूर 
मृतक तीलाराम का मूल निवास ग्राम माटरा है और शव उसके गांव व घर से 40 किलोमीटर दूर ग्राम खम्हरिया में मिला है। दूसरी तरफ पुलिस को मृतक परिजनों ने बीती रात 12 बजे के करीब घर से निकलने की जानकारी दी गई जिसे देखते हुए प्रकरण उलझा हुआ है। इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस की टीम लगी हुई है। विवेचना के दौरान पुलिस को मृतक की शादी पखवाड़े भर पूर्व आसपास के गांव में होने की भी जानकारी मिली है। 

पुलिस द्वारा सभी बिन्दुओ के आधार पर जांच की जा रही है। कालडंप व मृतक की मोबाईल लोकेशन व अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस को परिजनो द्वारा दिये गये जानकारी के अनुसार मृतक बीती रात में पूरा कपड़ा पहनकर निकला था पर शव में मृतक के तन पर केवल चड्डी बनियान ही है।

मृतक के शव को पंचनामा के बाद पीएम के लिए जिला अस्पताल के मरचुरी रवाना किया गया जहां पर शव का पीएम 5 डॉक्टरों की टीम द्वारा किया गया है। हालांकि पुलिस को पीएम का शार्ट रिपोर्ट नहीं मिला है पर सिर के पिछले हिस्से, पीठ व चेहरे पर मिले निशान को देखते हुए हत्या का मामला माना जा रहा है। एनीकेट के आसपास भी खून के छींटे मिला है जिसका नमूना जुटाया गया है। 

एसडीओपी मनोज तिर्की ने बताया मृतक युवक की पहचान हो गया है जिसके बाद उसके परिजनो से जानकारी लिया जा रहा है। अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिला है पर प्रथम दृष्टया हत्या का मामला लग रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news