दन्तेवाड़ा

टीबी मुक्ति के लिए विशेष ग्राम सभा
19-May-2023 9:01 PM
टीबी मुक्ति के लिए विशेष ग्राम सभा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 मई।
जिले में टीबी मुक्त अभियान के परिपेक्ष्य में पंचायत एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में पीरामल फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से विकासखंड दंतेवाड़ा एवं गीदम में विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे उच्च जोखिम एवं कम जोखिम वाले वाले 20.20 ग्राम पंचायत को प्राथमिकता से क्षय मुक्त करने अभियान प्रारम्भ किया गया।

विकासखंड दंतेवाड़ा एवं गीदम में चयनित ग्राम पंचायतों में टीबी मुक्त पंचायत  बनाने के लिए समुदाय को टीबी के लक्षण, उपचार, सावधानी, नि:शुल्क जांच एवं दवाई पूर्ण नहीं करने के दुष्परिणाम की विस्तृत तथा गहराई से जानकारी दी जा रही है। साथ ही सांप सीढ़ी गतिविधि के माध्यम से पोषण विविधता, टीबी के लक्षण पाए जाने पर नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र में जांच कराने एवं इलाज पूर्ण कराने हेतु जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उपस्थित सभी प्रतिभागी को शपथ ग्रहण कराते हुए सरपंच के माध्यम से ग्राम के पारा एवं टोलो में  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिन, वार्ड पंच, युवाओं की टीम गठन की जा रही है। जिसमे टीम के द्वारा संभावित मरीजों की पहचान कर लाइन लिस्टिंग किया जाएगा साथ ही जांच कराकर पॉजिटिव होने की स्थिति में 7 दिवस के भीतर इलाज प्रारम्भ किया जाएगा। 

टीबी मुक्त ग्राम पंचायत कार्ययोजना ग्राम पंचायत स्तर पर समीक्षा हेतु पंचायत सचिव, हेल्थ वेलनेस सेंटर में सामुदयिक स्वास्थ्य अधिकारी जनआरोग्य समिति की बैठक, ग्राम स्वास्थ्य पोषण तदर्थ समिति का मितानिन द्वारा प्रतिमाह समीक्षा किया जाएगा। विशेष ग्राम सभा मे स्वास्थ्य विभाग से पीएमडीटी सूरज सिंह एसटीएस होमेश नेताम, पीरामल फाउंडेशन से रविप्रताप सिंह, राजेश बघेल के साथ ही टीबी मितानो द्वारा पंचायत जनजागरूकता हेतु विशेष सहयोग किया जा रहा है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news