दन्तेवाड़ा

अरनपुर विस्फोट : एक नाबालिग समेत 8 नक्सली गिरफ्तार
19-May-2023 9:06 PM
अरनपुर विस्फोट : एक नाबालिग समेत 8 नक्सली गिरफ्तार

अब तक 17 आरोपी पकड़े जा चुके हैं  
 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 19 मई। 
थाना अरनपुर क्षेत्रान्तर्गत आईईडी विस्फोट में शामिल एक नाबालिग समेत 8 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में अब तक 17 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है।

ज्ञात हो कि 26 अप्रैल की दोपहर लगभग 1.20 बजे अरनपुर के आगे पेडका चौक के पास नक्सलियों ने पुलिस वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर क्षतिग्रस्त किया था, जिसमें मौके पर ही 10 जवान एवं एक वाहन चालक शहीद हो गए थे।

उक्त अपराध पर थाना अरनपुर में धारा 147, 148, 149, 307, 302, 427, 120 (बी), 25,27 आम्र्स एक्ट, 4, 5 विपअधि., 13(1), 38(2), 39(2) वि.वि.क्रि. नि. अधि., धारा 8 (1), (3), (5) छग विशेष जन सुरक्षा अधिनियम के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

पुलिस की जारी विज्ञप्ति अनुसार उक्त प्रकरण में पूर्व में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है (जिसमें  से 3 नाबालिग थे) उक्त आरोपियों से पूछताछ करने एवं उस क्षेत्र में गस्त सर्च करने पर घटना में शामिल 5 अन्य नक्सली क्रमश: 
मासा कवासी, कोसा मंडावी, अर्जुन कुंजाम, देवा माड़वी, गंगा माड़वी सभी निवासी पेडक़ा को 17 मई को गिरफ्तार कर तीन दिवस की पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया था, आज 19 मई को जेल दाखिला किया गया है।

इसी कड़ी में 18 मई को भी 2 अन्य आरोपी बंडी माड़वी , मूया कोवासी सभी निवासी पेडक़ा  को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया एवं एक नाबालिग को बाल संप्रेक्षण गृह भेजा गया है।

उक्त आरोपी प्रतिबंधित सीपीआई माओवादी संगठन के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय थे। 

अब तक इस घटना में शामिल कुल 17 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।  क्षेत्र में लगातार सघन नक्सल गश्त सर्च कर घटना में संलिप्त माओवादी एवं संदिग्ध लोगों की पता-तलाश एवं पूछताछ की जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news