दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी के शुरूआती परियोजना के कर्मी दिलीप सिंह का निधन
20-May-2023 9:02 PM
एनएमडीसी के शुरूआती परियोजना के कर्मी दिलीप सिंह का निधन

बचेली, 20 मई। दंतेवाड़ा में बैलाडीला लौह अयस्क खदान के शुरूआती समय में अपना योगदान देने वाले एनएमडीसी कर्मचारी दिलीप सिंह का 19 मई को 92 वर्ष के उम्र में निधन हो गया। रायपुर के निजी अस्पताल में अंतिम सांसें ली। 

वर्ष 1962 में एनएमडीसी किरंदुल परियेाजना में अपनी सेवा देने शुरू किये थे, यह वह समय है, जब लौह अयस्क खनन कंपनी एनएमडीसी अपनी पहली परियोजना शुरू कर रही थी। कंपनी की स्थापना 1958 में हुई थी, वहीं पहला उत्पादन किरंदुल से 1968 में शुरू हुआ था। वे वर्ष 1990 में फोरमेन के पद पर सेवानिवृत्त हुए। 

स्व. दिलीप सिंह बताया करते थे कि वर्ष 1958 से ही परियोजना के कार्य की हलचल आरंभ हो गई थी। वे जब किरंदुल आये, तब तक स्थितियों में बहुत सुधार हो गया था। स्थानीय लोग भी हिंदी भाषा बोलने समझने लगे थे। आपसी संवाद की समस्या नहीं थी। संचार को कोई माध्यम उन दिनों उपलब्ध नहीं था। वे इस बात के लिए गर्व महसूस करते थे कि अपने कार्य में उन्हें दक्षता हासिल थी एवं उत्कृष्ट रूप से सॉवल आपरेशन का कार्य करने के कारण उन्हें अवार्ड भी प्रदान किया गया था। 

दिलीप सिंह उस दौर के मजदूर यूनियनों और प्रबंधन के अंतरसंबंध की चर्चा करते हुए कहा करते थे कि किसी संस्था का विकास श्रमिक प्रबंधन के सहसंयोजन से ही हो सकता है। वे कहते थे कि उस दौर में श्रमिक संगठन बहुत अधिक संगठित और सक्रिय थे एवं उनकी एकजुटता तथा संघर्ष क्षमता के कारण भी बहुत सी बुनियादी समस्याओं से प्रबंधन अवगत हुआ, समाधान निकाले गये।

 गौरतलब है कि दिलीप सिंह मेटल माईन्स वर्कर्स यूनियन एमएमडब्ल्यूयू के अध्यक्ष के रूप में लगभग 10 वर्षों तक कार्य किया।  

उस दौर में किरंदुल से 20 किमी दूर भांसी में कैंप हुआ करता था, कर्मचारी हो या अधिकारी पैदल या साइकिल से कार्यस्थल पर जाते थे। 

इनकी कार्यदक्षता को देखते हुए एनएमडीसी से सेवानिवृत्त होने के बाद भी उन्हें एनएमडीसी में कार्य के लिए बुलाया जाता था। इनके एक पुत्र राजेश सिंह बंटी प्राईवेट कंपनी में कार्यरत है। स्व. दिलीप सिंह मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के थे। उनके निधन पर एनएमडीसी अधिकारियों, कर्मियों, श्रमिक संघ के सदस्यों व नगरवासियों ने दुख प्रकट करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news