दन्तेवाड़ा
बाजार में अमचूर की आवक तेज
21-May-2023 2:38 PM

दंतेवाड़ा, 21 मई। जिले के बड़े साप्ताहिक बाजार में से एक नकुलनार साप्ताहिक बाजार में शनिवार को अमचूर की आवक तेज रही, जिससे ग्रामीणों की आय में इजाफा हुआ।
उल्लेखनीय है कि अमचूर की महंगे वनोपजों में गणना की जाती है। साप्ताहिक बाजार के दौरान ग्रामीणों ने अमचूर की चौतरफा बिकवाली की। व्यापारियों ने बताया कि अमचूर की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। सफेद अमचूर की आवक बढ़ी है।