बेमेतरा

पति पसंद नहीं था, पे्रमी संग गला दबाकर मार डाला
21-May-2023 2:43 PM
पति पसंद नहीं था, पे्रमी संग गला दबाकर मार डाला

17 दिन पहले हुई थी शादी 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
बेमेतरा, 21 मई। 
अपने से दोगुने उम्र वाले बाल बच्चेदार प्रेमी को पाने के लिए पत्नी ने प्रेमी रके साथ मिलकर पति की हत्या कर दी। सत्रह दिन पहले ही शादी हुई थी। पुलिस नेे दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया है।

सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खम्हरिया के एनीकट में बीते 18 मई को ग्राम गोतामाटरा निवासी टीला राम साहू की हत्या कर शव फेके जाने के अंधे कत्ल के मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी तीजन साहू (21) व उसके प्रेेमी रमेश साहू (40) को गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम गोता माटरा निवासी युवक टीलाराम साहू का विवाह एक मई को देवरबीजा चौकी क्षेत्र के ग्राम बावासिधौरी निवासी तिजन बाई साहू के साथ हुआ था। इसके बाद तिजन बाई अपने ससुराल में रह रही थी पर पति टीलाराम को पसंद नही करती थी। अपने प्रेमी रमेश साहू ग्राम मजगांव निवासी के साथ रहना चाहती थी। 

वारदात की रात महिला ने अपने प्रेमी को फोन कर बताया कि वो पति को मारना चाहती है, उसके घर आ जाओ, जिसके बाद रमेश अपने गांव मजगांव से मृतक के गांव गोता माटरा अपने चारपहिया मालवाहक के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा। कमरे में आने के बाद टीलाराम के सोये हालत में ही गला दबाया फिर मुंह में तकिया रखकर हत्या की, फिर चारपहिया वाहन में रखे लोहे के पाइप से मृतक के सिर के पीछे एवं चेहरे पर वार किया। 

हत्या करने के बाद शव को कमरे से निकालकर चार पहिया वाहन में भर कर रमेश वाहन लेकर माटरा से ग्राम खम्हरिया पहुंचकर फेंका था। इस दौरान दोनों फोन पर बातचीत करते रहे। वहीं घर के दूसरे हिस्से में मृतक के माता-पिता सो रहे थे, जिन्हें भनक तक नहीं लगी।

मर्ग जांच एवं विवेचना के दौरान टेक्नीकल टीम की मदद से मृतक टीलाराम साहू की पत्नी संदेही तीजन बाई साहू का टेक्नीकल डिटेल के माध्यम से एवं उसके प्रेमी रमेश साहू ग्राम मजगांव निवासी को पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त दिनांक घटना समय को जब मृतक सो रहा था तो उसकी पत्नी के द्वारा अपने प्रेमी को बुलाया और उसके साथ मिलकर पति का गला दबाकर लोहे के राड से मारकर हत्या करना और मृतक टीलाराम साहू को पिकअप में लोडकर शिवनाथ नदी के एनीकेट के नीचे ग्राम खम्हरिया डेम में फेंकना स्वीकार किया है। प्रयुक्त एक लोहे का पाईप, पिकप एवं अन्य सामान को जप्त कर पुलिस ने कब्जा लिया है। आरोपियों के विरूद्ध धारा 302, 201, 34 भादवि के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी रमेश साहू एवं तीजन बाई साहू को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

रमेश का तीजन के घर आना-जाना था 
वारदात की परत खोलते हुए एसडीओपी मनोज टिर्की ने बताया कि पुलिस को विवेचना में जिस तरह की जानकारी हाथ लगी है उसके अनुसार ग्राम मजगांव निवासी रमेश साहू अपने गांव से कुछ दुर ग्राम बावा सिधौरी में तीजनबाई साहू के घर आना जाना था। इसी बीच दोनों में प्रेमप्रसंग हो गया। तीजन अपने से दो गुने आयु वाले बाल बच्चेदार को अपना मानने लगी थी कि बिते 1 मई को मृतक के साथ विवाह हो गई। विवाह होने के बाद तीजन अपने पति को अपने से दूर रखती और संबध बनाने से बचती रही है। वारदात की रात मृतक टीलाराम शराब के नशे में घर पहुंचा था तब तीजन से संबंध बनाने के लिए जोर दिया जिसके बाद नशे में होने के कारण सो गया। इसी बीच रास्ते से हटाने के लिए तीजन ने रमेश को फोन कर चालीस किलोमीटर दूर ग्राम मजगांव से बुलाया और वारदात को अंजाम दिया।

घर वालों को बताया कि गर्मी के कारण बाहर सोने गया था 
मृतक के भाई के अनुसार आरोपी तीजन बाई से जब परिवार वालों ने टीला राम को घर में नहीं होने के बारे में पूछा तो महिला ने पति को रात में अधिक गर्मी होने के नाम पर बाहर सोने जाने की बात कहकर घर से तकिया, चादर लेकर जाना बताया, जिसके आधार पर प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया था।

विवेचना में फोन काल से खुला हत्या का राज 

शव मिलने के बाद पुलिस द्वारा शुरूवाती तौर हत्या का माना जाने लगा था । शार्ट पीएम में हत्या की पुष्टि होने के बाद महिला का काल डिटेंल खंगाला जिसमें महिला द्वारा घटना की रात एक नंबर पर अधिक बार व अधिक समय तक बात करने का ब्यौरा सामने आने के बाद दोनों से पूछताछ करने पर वारदात का राज खुला।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news