दन्तेवाड़ा

यूट्यूब पर छाया एनएमडीसी अधिकारी मो. महबूब का गाना ‘मिडनाइटस ब्लू’, दो लाख से अधिक हुए व्यू
21-May-2023 3:26 PM
यूट्यूब पर छाया एनएमडीसी अधिकारी मो. महबूब का गाना ‘मिडनाइटस ब्लू’, दो लाख से अधिक हुए व्यू

कैनेडियाई सिंगर हुए प्रभावित, उनकी शैली में हिंदी में गाना बनाने का प्रयास

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली /किरंदुल, 21 मई।
  दंतेवाड़ा का बैलाडीला पहाड़ी अपने अंदर उच्च क्वालिटी के लौह अयस्क के साथ-साथ प्रतिभावान व्यक्तित्व को भी समाया हुआ है। यहां के रहवासियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है समय-समय पर अलग-अलग क्षेत्रों में प्रतिभा देखने को मिलती रहती है। इन दिनों  एनएमडीसी किंरदुल परियेाजना में वरिष्ठ प्रबंधक मोहम्मद महबूब उल्ला का एक गाना ‘मिडनाइड ब्लू’ सोशल मीडिया वीडियो प्लेटफॉर्म यूट्यूब पर छाया हुआ है। अब तक वीडियो को 2 लाख से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके है। आपको बता दे कि गाजी बी कलाकार का स्टेज नाम है।

महबूब उल्ला ने बताया कि ऑडियो रिकार्डिंग और वीडियो शूट जनवरी महीने में पूरा किया गया था, जबकि पोस्ट प्रोडक्शन का काम मार्च तक पूरा किया गया। यह एक एल्बम ‘पोस्ट ब्लूम’ का पहला गाना है। सरगम क्रिएशन लेबल ने गाजी बी को साइन किया है जो गाने और सभी आने वाले गानो के स्ट्ीमिंग प्लेटफॉर्मो में वितरण की देखभाल करता है। 

गाने की शूटिंग सरगम स्टोडियो गुवाहाटी मेंं हुई है। राज नसीम द्वारा निर्देशित म्यूजिक व वीडियो मं आवाज गाज़ी बी यानि मोहम्मद महबूब उल्ला की है। 
महबूब ने बताया कि कई वर्षों से उनकी रूचि रॉक म्यूजिक में है पहले वे गिटार बजाया करते थे। कनाडा के मशहूर सिंगर ऐबल मैकेन टेस्टफायर जो कि ‘वीकेंड’ के नाम से मशहूर है इनसे प्रभावित हुए। वीकेंड के गाने अंग्रेजी भाषा में होते है ऐसे में महबूब ने इसी शैली में हिंदी भाषा में गाना बनाने की सोची। अब इस शैली में बने पहला गाना मिडनाइट ब्लू लोगो को लुभा रहा है। 

गुवाहाटी असम के रहने वाले महबूब ने तिरूचिरापल्ली से मेकेनिकल में बीटेक इंजीनियरिंग करने के बाद वर्ष 2009 में एनएमडीसी परियेाजना में सेवारत है। उनकी रॉक म्यूजिक की दिलचस्पी लोगो को पंसद आ रही है। उन्होने बताया कि जल्द ही इसी शैली में बैलाडिला क्षेत्र को लेकर एक सांग गाजी बी यूटयूब चैनल पर प्रसारित होगा। साथ ही अगले कुछ महिने में पोस्ट ब्लूम के माध्यम से और भी गाने रिलीज़ होने वाली है। यूट्यूब पर दिये जा रहे प्याार के लिए महबूब ने सभी लोगों का शुक्रगुजार किया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news