बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 22 मई। बारगांव के भाठापारा मोहल्ले के बच्चों ने अपने मोहल्ले को साफ-सुथरा रखने का संकल्प लिया है। उन्होंने पूरे मोहल्ले में झाड़ू लगाए। जगह-जगह डस्टबिन रखने की योजना भी बनाई।
मोहल्ले वासियों से अपील करके गुटखा के रैपर, पन्नी और बेकार डिस्पोजल को डस्टबिन में डालने कहा। बिरेन्द्र साहू के मार्गदर्शन में बच्चे सुबह से ही झाड़ू लगाने में लग गए थे। बिरेन्द्र साहू ने कहा कि हमें स्वच्छता की शुरुवात अपने घर और मोहल्ले से करनी चाहिए। बच्चों को स्वच्छता का पाठ सबसे पहले पढ़ाया जाना चाहिए।
इस सफाई अभियान में रेशमी सेन, वंदना सेन, वंशिका साहू, साधना साहू, मीनल मेहरा, पार्वती साहू, योगिता साहू, भारती यादव, दामनी निषाद, तारणी निषाद, ललिता यादव, खिलेश्वरी, ओमीन निषाद, लता साहू, टिकेस्वर, गजेंद्र, प्रेमचंद, विकाश और त्रिलोक साहू शामिल रहे।