दन्तेवाड़ा

बचेली/किरंदुल, 22 मई। मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल एवं ब्लॉक कांग्रेस के पदाधिकारियों, सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी और श्रमिक नेता एमएमडब्ल्यू यूनियन इंटक किरंदुल के पूर्व अध्यक्ष स्व. दिलीप सिंह को इंटक भवन में श्रद्धांजलि दी तथा देश, समाज व श्रमिकों के लिए उनके द्वारा दिये गए योगदान का स्मरण किया गया।
यूनियन के सचिव ए के सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष चिन्नास्वामी, सांसद प्रतिनिधि आर. राजू, कांग्रेस के जिला सचिव जोविन्स पापाचन, जिला स्पोर्ट्स सेल के अध्यक्ष विप्लव मल्लिक द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी एवं श्रमिक नेता दिलीप सिंह की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए देश, समाज तथा श्रमिक वर्ग के प्रति उनके विचारों को व्यक्त करते हुए आम जनमानस तक लाने और जीवन में उतारने की बातें कही गई।
इस अवसर पर इंटक के पदाधिकारी अरविंद गुप्ता, शैलेश रथ, राकेश लाल, एम के मल्लाह, नथेला राम, ओम कुमार साहू, कामता प्रसाद डेहरिया,ओम प्रकाश साहू, देवेंद्र साहू, ब्रजेश मिश्रा, श्रीनिवास राव, मोहित देशमुख, नगर कांग्रेस कांग्रेस से पूर्व ब्लाक अध्यक्ष , विपुल राय,नगर महिला कांग्रेस के अध्यक्षा बी सुशीला, पार्षद कीर्ति, झुग्गी झोपड़ी कांग्रेस प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्षदीपक गोस्वामी, एस.के. बारले, कीर्ति राणा सहित इंटक यूनियन एवं ब्लॉक कांग्रेस, नगर कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।