बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मई। जिले के 95 पटवारी 9 दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पटवारियों के हडताल पर जाने की वजह से रजिस्ट्री प्रकरणों में नकल के अभाव में 30 फीसदी से अधिक की कमी आयी हैै। आने वाले दिनों में हड़ताल जारी रहने से रजिस्ट्री का काम और प्रभावित होने की संभावना जताई जा रही है।
जानकारी हो कि अपने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर जिले के पटवारी काम बंद कर धरने पर बीते 9 दिनों से बैठे हैं। पटवारी बीते 9 दिनो जमीन का नकल नही ंदे रहे हैं, जिसके कारण जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। बेमेतरा उपपंजीयक कार्यालय में हड़ताल से पूर्व प्रतिदिन 50 रजिस्ट्री हो रहा था पर हड़ताल के बाद आंकड़ा 30 से 35 रजिस्ट्री हो रहा है पंजीयन कम होने से जमीन मालिको को परेशानी उठानी पड रही है। वहीं सरकार का राजस्व भी प्रभावित हो रहा है। बताया कि गया वर्तमान दस्तावेज का पंजीयन पुराने नकल के आधार पर हो रहा है पर आने वाले दिनो में पटवारियों के द्वारा नया नकल नहीं दिया जाता है तो दस्तावेज का पंजीयन का आंकड़ा और कम हो सकता है।
संगठन का दावा पूरा कामकाज प्रभावित हो रहा
राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारीयो ने बताया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल से सभी राजस्व न्यायालयीन कार्य, नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन सहित विशेष रूप से स्कूली बच्चों के आय, जाति, निवास, जमीन रजिस्ट्री आदि कार्य प्रभावित हो रहा हैं। सोमवार को जिले के पटवारियों का उत्साहवर्धन करने के लिए शिवकुमार साहू प्रांतीय सचिव, देवेंद्र वर्मा प्रांतीय उपाध्यक्ष, निर्मल साहू संभागध्यक्ष दुर्ग, कमलेश तिवारी सहित अन्य कई पदाधिकारी में उपस्थित हुए। बोधीराम निषाद जिलाध्यक्ष, अभिषेक माली प्रांतीय संगठन मंत्री, शैलेन्द्र जायसवाल तहसील अध्यक्ष, ऋषि निर्मलकर, धर्मेन्द्र शर्मा, सुषमा घृतलहरे, महेंद्र साहू, कुमार गौरव साहू, संजय ध्रुव, आशीष मांडले, लक्ष्मीकांत वर्मा, दिलीप रात्रे सहित अन्य पटवारी उपस्थित रहे।