बेमेतरा

चंदे के पैसे से ग्रामीणों ने सडक़ खुद बनानी शुरू की
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 23 मई। नवागढ़ के निकट ग्राम हरमुड़ी में इन दिनों पांच लाख से अधिक की लागत से सीसी सडक़ का निर्माण सार्वजनिक गली में हो रहा है, न कोई इंजीनियर न कोई एजेंसी, कार्य सौ फीसदी चोखा। गांव एक परिवार होता है, इसलिए हर किसी की समस्या खुद की समस्या होती है।
जब परिवार के सदस्य अपना हाथ लगाते है तो सैकड़ों हाथ की ताकत से जटिल कार्य आसान हो जाते है। ग्राम हरमुड़ी के लोग गांव की गली के लिए सीसी सडक़ की मांग करते करते थक गए। इनकी आवाज जब नहीं सुनी गई तो खुद सभी ने मिलकर यह तय किया कि हम चंदा एकत्र कर अपने दम पर सीसी सडक़ बनाएंगे, और इसे कर के दिखा दिए। ग्रामीण लक्ष्मण साहू ने कहा कि जो भी बाहरी गांव आता वह गांव के गली की दुर्दशा पर कुछ न कुछ बोलकर जाता। लोग काफी समय से सीसी सडक़ की मांग कर रहे थे,जब कोई नहीं सुना तो लोग जिसमें गांव का हरेक परिवार शामिल है, मिलकर यह तय किए की अपने दम पर सडक़ निर्माण करेंगे। इसके लिए उदारता पूर्व दान दिए। पांच लाख से अधिक की राशि से सडक़ पूर्णता की ओर है। साहू ने कहा कि ग्रामीणों ने पहले महामाया मंदिर, सडक़ के बाद एक ग्रामीण समरसता भवन बनाने का निर्णय लिया है।
सेवा और संकल्प से किया कार्य का शुभारंभ
ग्राम हरमुड़ी के लोगों ने कहा कि सेवा और संकल्प के साथ इस कार्य का शुभारंभ हुआ है। इसमें वर्तमान, भूत एवं भविष्य की कोई राजनीति नहीं है। सुविधा सभी के लिए है, आने वाली पीढ़ी को सार्थक श्रम के लिए प्रेरित करने यह निर्णय लिया गया है। यदि बंद मु_ी खोलकर लोग आए तो गांव की तस्वीर बदलने में वक्त नहीं लगेगा।