सरगुजा

देर रात तक बिना अनुमति डीजे बजाया, मालिक गिरफ्तार
23-May-2023 8:18 PM
देर रात तक बिना अनुमति डीजे बजाया, मालिक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,23 मई।
देर रात तक बिना वैध अनुमति डीजे संचालन पर डीजे संचालक को पुलिस ने  गिरफ़्तार किया।

ज्ञात हो कि सामाजिक एवं धार्मिक कार्यक्रमों के दौरान तीव्र आवाज़ में डीजे सेट का प्रयोग करने से आमनागरिकों को होने वाली परेशानियों को संज्ञान में लेकर पूर्व में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व मे नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, थाना प्रभारी कोतवाली उप निरीक्षक रुपेश नारंग द्वारा डीजे संचालको की बैठक लेकर डीजे संचालन के तय समय सीमा एवं शासन द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर ही ध्वनि स्तर रखने हेतु निर्देशित किया गया था। नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई किये जाने की हिदायत भी दी गई थी। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को रात्रि गस्त के दौरान विभिन्न आयोजनों मे देर रात तक प्रयोग हो रहे तीव्र ध्वनि वाले डीजे सेट पर सख्ती से कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है।

21 मई को पेट्रोलिंग टीम को जरिये कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि प्रतापपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर एक डीजे संचालक अपने वाहन में डीजे सेट लोड कर तीव्र आवाज़ में बजाते हुये मुख्य मार्ग पर खतरनाक ढंग से वाहन खड़ा कर लोक मार्ग के आगमन को अवरुद्ध कर दिया है, जिससे आमनागरिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।

सूचना पर तत्काल रवाना होकर पेट्रोलिंग टीम द्वारा डीजे संचालक से पूछताछ करने पर अपना नाम लाल साय टेकाम निवासी परसा का होना बताया। पेट्रोलिंग टीम द्वारा आरोपी से लोक आवागमन को अवरुद्ध कर तेज आवाज़ में डीजे बजाने के सम्बन्ध में वैध दस्तावेज की मांग की गई। आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। 

आरोपी द्वारा सार्वजानिक रूप से तीव्र आवाज़ में डीजे संचालन कर सार्वजानिक उपद्रव करने एवं लोकमार्ग को बाधित कर आम नागरिकों के जीवन में संकटापन्न की स्थिति निर्मित करने के मामले में अपराध सबूत पाये जाने से  डीजे संचालक के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। प्रकरण में समारोह के आयोजनकर्ताओ के दोनों पक्षों के खिलाफ भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news