दुर्ग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 24 मई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में दिनांक 24 मई, बुधवार को दोपहर 2 बजे विशेष जनसंपर्क अभियान के दुर्ग लोकसभा संयोजक प्रेम प्रकाश पांडेय एवं सहसंयोजक दयावंत बांधे द्वारा लोकसभा स्तरीय बैठक ली जाएगी तत्पश्चात शाम 4 बजे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा दुर्ग लोकसभा के कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है।
लोकसभा स्तरीय बैठक के बारे में दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए कहा कि विशेष जनसंपर्क का अभियान जो 30 मई से प्रारंभ होकर 30 जून तक चलेगा, इस हेतु विशेष तैयारी बैठक जिला भाजपा कार्यालय में दोपहर 2 बजे से लोकसभा संयोजक प्रेम प्रकाश पांडेय एवं सहसंयोजक दयावंत बांधे द्वारा ली जाएगी जिसमें सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, छाया विधायक, विधानसभा के प्रभारी एवं विशेष जनसंपर्क अभियान के जिला संयोजक सहित टोली के सदस्य शामिल होंगे तत्पश्चात शाम 4 बजे से जिला भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद अरुण साव द्वारा दुर्ग लोकसभा के समस्त कार्यकर्ताओं के साथ भेंट मुलाकात करते हुए मुक्त संवाद करेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा ने विशेष जनसंपर्क अभियान की बैठक हेतु अपेक्षित श्रेणी के पदाधिकारियों एवं प्रदेश अध्यक्ष के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के लिए समस्त आम कार्यकर्ताओं से उपस्थित होने की अपील की है।